scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमखेलअखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता देहरादून में शुरू

अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता देहरादून में शुरू

Text Size:

देहरादून, 14 दिसंबर (भाषा) पुलिस और सशस्त्र बलों की 26 टीम के 316 तीरंदाज बुधवार को यहां आरंभ हुई 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगे।

इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में 196 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी शामिल हैं ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां पुलिस लाइन में प्रतियोगिता के शुरू होने की घोषणा करते हुए विभिन्न राज्यों एवं सशस्त्र बलों से पहुंचे तीरंदाज खिलाड़ियों का स्वागत किया ।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है।

भाषा दीप्ति दीप्ति नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments