नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) फिटनेस कारणों से भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान के मुकाबले से हटने वाले समीर वर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह कुछ सप्ताह के लिये मैदान से बाहर रहेंगे और थाईलैंड ओपन से वापसी करने की कोशिश करेंगे।
समीर ने ट्रायल से इतर पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे कूल्हे की मांसपेशियों और कंधे में भी कुछ समस्या थी। यह गंभीर नहीं है, लेकिन मैं किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता था। प्रतिस्पर्धा कड़ी है और अगर आप शत प्रतिशत फिट नहीं हैं तो आप मैच नहीं जीत सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ सप्ताह का ब्रेक लूंगा। मुझे थाईलैंड ओपन में खेलने की उम्मीद है।’’
भारतीय टीम 26 अप्रैल से शुरू होने वाली एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेगी तथा उसके बाद थॉमस और उबर कप (आठ से 15 मई, बैंकॉक) में भाग लेगी।
थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट 17 से 22 मई तक बैंकॉक में खेला जाएगा।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.