मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पारी:
फाफ डुप्लेसी बो यानसेन 05
अनुज रावत का मार्कराम बो यानसेन 00
विराट कोहली का मार्कराम बो यानसेन 00
ग्लेन मैक्सवेल का विलियमसन बो नटराजन 12
सुयश प्रभुदेसाई स्टं. पूरन बो सुचित 15
शाहबाज अहमद का पूरन बो उमरान 07
दिनेश कार्तिक का पूरन बो सुचित 00
हर्षल पटेल बो नटराजन 04
वानिंदु हसरंगा बो नटराजन 08
जॉश हेजलवुड नाबाद 03
मोहम्मद सिराज का विलियमसन बो भुवनेश्वर 02
अतिरिक्त : (नो बॉल 01, वाइड :11) 12
कुल योग: (16.1 ओवर में सभी आउट) 68 रन
विकेट पतन: 1-5 , 2-5, 3-8, 4-20, 5-47, 6-47, 7-49, 8-55, 9-65
गेंदबाजी
भुवनेश्वर 2.1-0-8-1
यानसेन 4-0-25-3
नटराजन 3-0-10-3
सुचित 3-0-12-2
उमरान 4-0-13-1
जारी भाषा
आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.