scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलविश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निकहत, परवीन और मनीषा की आसान जीत

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निकहत, परवीन और मनीषा की आसान जीत

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (52 किग्रा), परवीन (63 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) ने बुधवार को अपने मुकाबले जीतकर इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अगले दौर में जगह बनायी।

जरीन ने शुरूआती मुकाबले में मेक्सिको की हेरेरा अल्वारेज को 5-0 से जबकि परवीन ने युक्रेन की मारिया बोवा को एकतरफा मुकाबले में इसी अंतर से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

शुरूआती दौर में मनीषा को बाई मिली थी जिन्होंने नेपाल की काला थापा को सर्वसम्मत फैसले से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी।

तेलंगाना की 25 वर्षीय जरीन का सामना 2021 एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुटसाइखानी अल्तांतसेतसेग से होगा।

हरियाणा की 22 साल की परवीन ने अपने से 12 साल सीनियर अनुभवी मुक्केबाज मारिया को लाइट वेल्टर वेट वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में हराया।

वर्ष 2017 की युवा राष्ट्रीय चैंपियन परवीन ने आक्रामक शुरुआात की लेकिन मारिया ने पहले दौर में उन्हें पछाड़ दिया।

परवीन ने हालांकि दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में सुधार किया। उन्होंने युक्रेन की 34 साल की मुक्केबाज पर जमकर मुक्के बरसाए और मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ दिया।

परवीन प्री क्वार्टर फाइनल में रविवार को अमेरिका की पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन जजाइरा गोंजालेज से भिड़ेंगी।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments