scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलरिद्धिमा आस्ट्रेलिया में संयुक्त 25वें स्थान पर रहीं

रिद्धिमा आस्ट्रेलिया में संयुक्त 25वें स्थान पर रहीं

Text Size:

बोनविले (आस्ट्रेलिया), 24 अप्रैल (भाषा) रिद्धिमा दिलावरी रविवार को यहां आस्ट्रेलिया महिला क्लासिक-बोनविले गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 25वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी रहीं।

मौसम से प्रभावित होने के कारण रविवार को भी खेले गए इस टूर्नामेंट में चारों भारतीय खिलाड़ी कट हासिल करने में सफल रहीं थी। रिद्धिमा ने पहले दो दौर में 70 और 73 के स्कोर के बाद अंतिम दौर में दो ओवर 74 का स्कोर बनाया। उन्होंने चार बर्डी की लेकिन चार बोगी और एक डबल बोगी भी कर गई।

अन्य भारतीयों में पहले दौर में चार अंडर 68 का शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनदीप द्राल अगले दो दौर में 81 और 73 के स्कोर से संयुक्त 45वें स्थान पर रहीं।

नेहा त्रिपाठी ने भी अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से संयुक्त 45वां जबकि वाणी कपूर (70, 75 और 78) ने संयुक्त 52वां स्थान हासिल किया।

इंग्लैंड की मेगान मैकलारेन ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से खिताब जीता। यह आस्ट्रेलिया में उनका तीसरा खिताब है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments