scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलराष्ट्रीय टेबल टेनिस में शीर्ष टीमों की अच्छी शुरुआत

राष्ट्रीय टेबल टेनिस में शीर्ष टीमों की अच्छी शुरुआत

Text Size:

शिलांग, 18 अप्रैल (भाषा) रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी), बंगाल ए, हरियाणा, पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी), महाराष्ट्र ए, तामिझागा टेबल टेनिस संघ (टीटीटीए), महाराष्ट्र बी और कर्नाटक ने सोमवार को यहां साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) इंडोर स्टेडियम में 83वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतर राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की।

प्रत्येक ग्रुप में मुख्य मुकाबला दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम नॉकआउट में जगह बनाएगी।

सोमवार को दो दौर के मुकाबले हुए। महिला ग्रुप सी में मध्य प्रदेश ने कड़े मुकाबले में राजस्थान को 3-2 से हराया। टीम को हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

आरएसपीबी और पीएसपीबी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दोनों मुकाबले जीते। पीएसपीबी की पुरुष टीम ने पहले दो दौर में गोवा और महाराष्ट्र बी को 3-0 के समान अंतर से हराया।

इससे पहले मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

लिंगदोह ने रविवार को दुर्घटना में तमिलनाडु के 18 साल के खिलाड़ी विश्व दीनदयालन के निधन पर शोक जताया और सभी प्रतिभागियों ने उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा।

लिंगदोह ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के एक प्रतिभावान प्रतिभागी की सड़क दुर्घटना में मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ’’

मेघालय के खेल मंत्री बेंतेइदोर लिंगदोह ने राज्य सरकार की ओर से युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी के परिवार के सदस्यों के लिए शोक संदेश पढ़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ परिवार का ही नहीं बल्कि देश के खेल जगत का नुकसान है।’’

खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेल ढांचे में सुधार पर ध्यान दे रही है।

उन्होंने घोषणा की कि खेल विभाग अगले महीने चौथे मेघालय खेलों का आयोजन करेगा और इस साल नवंबर में पूर्वोत्तर ओलंपिक होंगे।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments