मलप्पुरम (केरल), 24 अप्रैल (भाषा) मोहम्मद फरदीन के दूसरे हाफ में दागे दो गोल की बदौलत बंगाल ने रविवार को यहां राजस्थान को 3-0 से हराकर संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रिकॉर्ड 32 बार के चैंपियन बंगाल को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए जीत की जरूरत थी लेकिन टीम उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर पाई।
दूसरे हाफ में हालांकि बंगाल की टीम पूरी तरह हावी रही। फरदीन ने पेनल्टी पर गोल दागकर बंगाल को बढ़त दिलाई और फिर 59वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
सुजीत सिंह ने 80वें मिनट में एक और गोल दागकर बंगाल की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
ग्रुप ए में बंगाल की टीम मेजबान केरल के बाद दूसरे स्थान पर रही।
केरल की टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर रही जबकि बंगाल ने नौ अंक हासिल किए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.