मुंबई, आठ मई (भाषा) श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने रविवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उनकी भूमिका की स्पष्टता से उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में मदद मिल रही है।
हसरंगा को आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी है।
उन्होंने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम को 67 रन से बड़ी जीत दिलाने में मदद की।
हसरंगा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं विकेट निकालने वाला गेंदबाज हूं और टीम की सोच भी ऐसी ही है। मैं रन रोकने वाली गेंदबाजी के साथ विकेट लेना चाहता हूं। टीम में मेरी यही भूमिका है।’’
इस प्रदर्शन के बाद हसरंगा (21 विकेट) मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में युजवेन्द्र चहल (22 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर आ गये है।
हसरंगा ने कहा, ‘‘ मैं टीम में अपने स्थान को लेकर काफी खुश हूं। मैं बीच के ओवरों में विकेट लेकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता हूं।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.