मुंबई, आठ मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी तेज गेंदबाज उमरान मलिक की लय अचानक बिगड़ने से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज अपने अनुभव से सीख कर शानदार वापसी करेगा।
मलिक ने अब तक आठ मैचों में 15 विकेट लिये हैं। वह हालांकि पिछले तीन मैचों से विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजों ने इस दौरान उनके खिलाफ खुल कर रन बनाये हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ रविवार को उन्होंने दो ओवर में 25 रन दिये जिसमें पहले ओवर में 20 रन लुटाये थे।
मूडी ने मैच को 67 रन से गंवाने के बाद कहा, ‘‘ यह उसके लिए एक वास्तविक सीखने का अनुभव है। उसने अभी बहुत कम क्रिकेट खेला है। वह अब तक लगातार इस तरह के मैचों के लिए अभ्यस्त नहीं है। उसने पहले कभी इस संख्या में आईपीएल जैसे प्रतिस्पर्धी मैचों को नहीं खेला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस खराब दौर से बाहर निकलने में उसका मार्गदर्शन और समर्थन कर रहे हैं।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.