scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलद्रविड़ ने पूर्वोत्तर और प्लेट ग्रुप के खिलाड़ियों से बात की

द्रविड़ ने पूर्वोत्तर और प्लेट ग्रुप के खिलाड़ियों से बात की

Text Size:

बेंगलुरू, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पूर्वोत्तर और प्लेट ग्रुप के क्रिकेटरों से बातचीत की।

भारत के अंडर -19 कोच और एनसीए प्रमुख के रूप में युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने का अनुभव रखने वाले द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों के साथ 45 मिनट तक बातचीत की। ये खिलाड़ी यहां एशेज विजेता गेंदबाजी कोच ट्राय कूली सहित विश्वस्तरीय कोच की देखरेख में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

यह प्रशिक्षण शिविर 18 अप्रैल को शुरू हुआ था और यह 12 मई को समाप्त होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिये यह यादगार बातचीत रही। यह सत्र लगभग 45 मिनट तक चला।’’

एनसीए में द्रविड़ की जगह लेने वाले और लंबे समय से उनके साथी वीवीएस लक्ष्मण भी इस बातचीत का हिस्सा थे।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे अच्छे दोस्त और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बहुत बहुत आभार, जिन्होंने बेंगलुरू में एनसीए शिविर में भाग ले रहे पूर्वोत्तर और प्लेट ग्रुप के खिलाड़ियों से बात करने के लिये समय निकाला। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ियों ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया होगा।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments