scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलडु प्लेसी का अर्धशतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के छह विकेट पर 181 रन

डु प्लेसी का अर्धशतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के छह विकेट पर 181 रन

Text Size:

नवी मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकर दमदार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां खराब शुरुआत से उबरते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 181 रन बनाए।

डु प्लेसी ने सतर्क शुरुआत के बाद 64 गेंद में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर आईपीएल में अपने सर्वाधिक स्कोर की बराबरी की। उन्होंने शाहबाज अहमद (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम आठवें ओवर में 62 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

डु प्लेसी की पारी की बदौलत बेंगलोर की टीम अंतिम सात ओवर में 74 रन जोड़ने में सफल रही।

लखनऊ की ओर से जेसन होल्डर ने 25 जबकि दुष्मंता चमीरा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे चमीरा ने सही साबित करते हुए पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (04) और विराट कोहली (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। रावत ने मिड आफ पर राहुल को कैच थमाया जबकि कोहली पहली ही गेंद को प्वाइंट पर दीपक हुड्डा के हाथों में खेल गए।

ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तेवर दिखाए और चमीरा के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने कृणाल पंड्या पर भी चौका जड़ा लेकिन बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर होल्डर को कैच दे बैठे। मैक्सवेल ने 11 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 23 रन बनाए।

बेंगलोर की टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 47 रन बनाए।

सुयश प्रभुदेसाई (10) ने बिश्नोई की फ्री हिट पर छक्का जड़ा लेकिन होल्डर की उछाल लेती गेंद को हवा में लहराकर कृणाल को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया।

डु प्लेसी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्हें शाहबाज के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।

डु प्लेसी ने बिश्नोई पर छक्के और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

शाहबाज 22 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका मुश्किल कैच टपका दिया।

शाहबाज हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और रन आउट हो गए। डु प्लेसी ने होल्डर की गेंद को कवर्स में खेला और शाहबाज रन के लिए दौड़ पड़े। कप्तान ने हालांकि उन्हें वापस लौटा दिया और उनके क्रीज पर पहुंचने से पहले राहुल के थ्रो पर होल्डर ने स्टंप उखाड़ दिए।

बेंगलोर की टीम बड़े रन वाले ओवर नहीं ढूंढ सकी लेकिन डु प्लेसी ने होल्डर और आवेश पर चौके जड़ने के बाद बिश्नोई पर दो चौकों के साथ रन गति कम नहीं होने दी।

कार्तिक ने 19वें ओवर में आवेश पर छक्का जड़ा लेकिन डु प्लेसी अंतिम ओवर में होल्डर की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर स्टोइनिस को कैच दे बैठे।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments