शिलांग, 19 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु की दो टीम में से एक तमिलनाडु टेबल टेनिस संघ (टीएनटीटीए) महिला टीम ने मंगलवार को यहां 83वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतर राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन प्री क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए हरियाणा को हराया।
हैदराबाद में 2020 में पिछले सत्र की कांस्य पदक विजेता हरियाणा की टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण वाली टीएनटीटीए की टीम को कोई चुनौती नहीं दे सकी और उसे 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
तमिलनाडु की दूसरी टीम टीटीटीए को हालांकि जीत दर्ज करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने हालांकि गुजरात को 3-1 से हराया।
पदक दौर में जगह बनाने की दौड़ में तमिलनाडु की दोनों टीम क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगी।
उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 3-1 से शिकस्त दी।
पीएसपीबी की पुरुष टीम ने केरल को 3-0 से हराया जबकि दिल्ली ने महाराष्ट्र, महाराष्ट्र ए ने बंगाल और तेलंगाना ने कर्नाटक को इसी अंतर से हराया।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.