scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमखेलओलंपिक निशानेबाजी ट्रायल में दिल्ली चरण के आखिरी दिन चीमा, ईशा, दिव्यांश और इलावेनिल जीते

ओलंपिक निशानेबाजी ट्रायल में दिल्ली चरण के आखिरी दिन चीमा, ईशा, दिव्यांश और इलावेनिल जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) अर्जुन सिंह चीमा, ईशा सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलरिवान ने शनिवार को यहां राइफल/पिस्टल में ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) एक और दो के आखिरी दिन अपनी-अपनी स्पर्धाएं जीतीं।

  चीमा ने दिन का पहला फाइनल (ओएसटी टी2 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) जीता, उसके बाद ओएसटी टी2 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ईशा ने जीता।

दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता और एलावेनिल ने क्लिफ-हैंगर में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल जीता।

ओएसटी के लिए क्वालीफाई करने वाले 37 निशानेबाजों में से अभी किसी का भी ओलंपिक टिकट पक्का नहीं है क्योंकि सभी निशानेबाजों को अगले महीने भोपाल में होने वाले अंतिम दो ट्रायल में भाग लेना है।

चीमा ने फाइनल में 244.6 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। रविंद्र ट्रायल में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और 242.4 के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि वरुण तोमर तीसरे स्थान पर रहे।

फाइनल से पहले क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे सरबजोत सिंह चौथे स्थान पर थे जबकि नवीन पांचवें और आखिरी पायदान पर रहे।

महिलाओं की एयर पिस्टल में ईशा ने ओएसटी टी2 फाइनल को शानदार अंदाज में जीतकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। पांच  एकल निशाने की पहली श्रृंखला के बाद वह दूसरे स्थान पर मौजूद रिदम सांगवान से एक अंक आगे थी।

 मैच हालांकि जैसे-जैसे आगे बढ़ा, वह मजबूत होती गई और रिदम से 3.1 अंक आगे रहकर 244.9 के अंतिम स्कोर के साथ जीत दर्ज की।

पलक तीसरे जबकि सुरभि राव और मनु भाकर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments