भुवनेश्वर, 24 अप्रैल (भाषा) नाओरेम सुमिला चानू ने दूसरे हाफ में किये गये हैट्रिक गोल के दम पर एसएसबी महिला एफसी ने इंडिया वुमैन लीग फुटबॉल में रविवार को यहां छत्तीसगढ़ की टीम माता रूकमणी एफसी का 7-1 से करारी शिकस्त दी।
अपने पिछले मैच में गत चैंपियन गोकुलम केरल के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करने वाली एसएसबी की टीम के लिए चानू ने 49वें, 51वें और 74वें मिनट में गोल किये। संध्या ने टीम के लिए दो गोल (13वें , 60वें मिनट) जबकि एन अनिबाला देवी (33वें मिनट) और पूर्णिमा लिंडा (43वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
रूकमणी एफसी के लिए किरण पिसादा (60वें मिनट) ने इकलौता गोल किया।
एक अन्य मैच में एआरए एफसी ने ओडिशा पुलिस को 3-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.