scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलइस साल शुरू होगी ‘पांच गुणा पांच’ बास्केटबॉल लीग

इस साल शुरू होगी ‘पांच गुणा पांच’ बास्केटबॉल लीग

Text Size:

मुंबई, दो मई (भाषा) देश के उभरते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ियों को इस साल शुरू होने वाली अपनी तरह की पहली ‘पांच गुणा पांच’ प्रो बास्केटबॉल लीग में कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा पेश करने का मौका मिलेगा। लीग में 12 टीम हिस्सा लेंगी।

‘एलीट प्रो बास्केटबॉल लीग’ नाम की इस लीग का आयोजन एलीट स्पोर्ट्स इंडिया (ईएसआई) करेगा और इसमें भारत के शीर्ष खिलाड़ी, कोच हिस्सा लेंगे।

लीग के बारे में एलीट प्रो बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सनी भंडारकर ने कहा, ‘‘शुरुआत में हमने आठ फ्रेंचाइजी की योजना बनाई थी लेकिन शानदार प्रतिक्रिया (450 से अधिक पंजीकरण मिले) को देखते हुए हमने इसे बढ़ाकर 12 टीम करने का फैसला किया।’’

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 12 फ्रेंचाइजी पंजाब ग्लेडिएटर्स, जयपुर जाइंट्स, कोच्चि पैचर्स, दिल्ली डोमीनेटर्स, लखनऊ स्वार्म, हैदराबाद हूप्स, मुंबई स्टार्स, चंडीगढ़ कोनकरर्स, पुणे पाइथंस, बेंगलुरू स्टालियंस, अहमदाबाद एसेस और चेन्नई टर्बोस होंगी।

आयोजक पहले ही कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की घोषणा कर चुके हैं जिनमें भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रथम सिंह (पुणे पाइथंस) और लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता/खिलाड़ी अरविंद कृष्णा (हैदराबाद हूप्स) शामिल हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments