scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमरिपोर्टआंगनबाड़ी में स्मार्टफोन व मानदेय वृद्धि, यूपी में 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर शुरू: सीएम योगी

आंगनबाड़ी में स्मार्टफोन व मानदेय वृद्धि, यूपी में 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर शुरू: सीएम योगी

सीएम योगी ने घोषणा की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे और उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कदम आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान है और इससे उनके कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ेगी.

Text Size:

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में से एक ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) और राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू से यूपी स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की.

सीएम योगी ने घोषणा की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे और उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कदम आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान है और इससे उनके कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ेगी.

इस महाअभियान के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविर शुरू किए गए हैं. यहां महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर खास ध्यान दिया जाएगा. इन शिविरों में रक्तचाप, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी, ओरल व स्तन कैंसर जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी. इसके साथ ही 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे.

सीएम योगी ने कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई, बच्चों को अन्नप्राशन कराया और मातृत्व लाभ का वितरण किया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधानों, अभिभावकों, निःक्षय मित्रों और रक्तदाताओं को सम्मानित किया.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं से नारी शक्ति को मजबूती मिली है. यूपी में अब तक 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 10 लाख महिला स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिनसे 1 करोड़ महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. उन्होंने बताया कि THR प्लांट्स से 60,000 बहनें 8,000 रुपये मासिक कमा रही हैं, और नेफेड के सहयोग से उनकी आय और बढ़ेगी.

योगी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में यूपी में 41 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं. शिशु मृत्यु दर 45 से घटकर 37 और मातृ मृत्यु दर 141 तक आ गई है. एनीमिया, अल्पवजन और स्टंटिंग में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस पूरी तरह खत्म हो चुका है और सरकार मलेरिया, डेंगू, कालाजार और टीबी उन्मूलन की दिशा में काम कर रही है.

सीएम योगी ने कहा कि यह 15 दिन का महाअभियान विजयादशमी तक चलेगा और इसमें यूपी पूरे देश में अग्रणी बनेगा. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर स्मार्टफोन वितरण और मानदेय वृद्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने रक्तदान और पोषण पोटली वितरण जैसे सामुदायिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और आत्मनिर्भर यूपी का सपना पूरा होगा.

share & View comments