नई दिल्ली: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को एक कश्मीरी पंडित कर्मचारी की आतंकवादियों ने सरकारी दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार को सुबह बान तालाब श्मशान घाट पर राहुल भट का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भारी मात्रा में विरोध प्रदर्शन किया और ‘राहुल भट अमर रहे’ के नारे लगाए.
विरोध प्रदर्शन में अमित ने कहा, एलजी प्रशासन को हमें सुरक्षा प्रदान करानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो भारी मात्रा में इस्तीफे देना शुरू कर देंगे.
Jammu & Kashmir | Kashmiri Pandits protest at Sheikhpora, Budgam against terrorist killing of Chadoora Tehsil office employee Rahul Bhat
LG administration should provide us security, else we will resort to mass resignation from our respective posts, says Amit, a Kashmiri Pandit pic.twitter.com/a7XfS9RUyN
— ANI (@ANI) May 13, 2022
राहुल भट के अंतिम संस्कार के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह, जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और जम्मू के जिला आयुक्त अवनी लवासा भी वहां मौजूद थे.
राहुल भट की मौत के बाद भारी मात्रा में कश्मीरी पंडितों का विरोध जारी है. इस बीच प्रशासन की तरफ से उन पर लाठी चार्ज करने की खबरें भी आ रही हैं. प्रदर्शन में मौजूद अपर्णा पंडित ने बताया, ‘प्रशासन जनता पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ सकता है, तो क्या वे कल आतंकवादी को नहीं पकड़ पाते?’
J&K | Members of Kashmiri Pandit Employees Asso protest at Anantnag demanding justice on the killing of Chadoora Tehsil office employee Rahul Bhat in Budgam
We ask the govt to re-locate us to places where we feel rehabilitated: Sandeep Bhat, a member of the association pic.twitter.com/m2kn2ynYq5
— ANI (@ANI) May 13, 2022
दो आतंकी राहुल पर बंदूक से गोलियां बरसाकर फरार हो गए, जिनका पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया. आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने इस घटना की जांच की मांग की है. राहुल की पत्नी ने कहा, ‘वह कहते थे कि हर कोई उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं और कोई उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. फिर भी किसी ने उनकी रक्षा नहीं की, उन्होंने (आतंकवादियों ने) किसी से उनके बारे में पूछा होगा, नहीं तो उन्हें कैसे पता चलता.’
राहुल भट की मां ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सरकार उसके बेटे को, पत्नी को नौकरी दे.’
राहुल के पिता ने कहा, ‘मैं इस बात की जांच चाहता हूं कि कैसे आतंकवादी एक सरकारी कार्यालय में घुस गए और मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों के दोबारा बसाने की बात करती है, लेकिन उसके अपने पंडित कर्मचारी सरकारी दफ्तरों में सुरक्षित नहीं है.’
कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने भी इस घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हे भगवान! अभी-अभी आतंकवाद की इस बर्बर हरकत के बारे में पता चला. #RahulBhat की हत्या कश्मीरी हिंदुओं के सबसे लंबे, निरंतर नरसंहार का प्रमाण मात्र है. अभी भी सदमे में हूं. परिवार के साथ मेरी प्रार्थना है.
प्रदर्शन कर रहे अमित ने बताया, ‘पिछले 3 महीने में ये हमारे समुदाय में तीसरी हत्या है। हमें सरकार से सुरक्षा चाहिए.’
आतंकवादियों ने चडूरा शहर में तहसील कार्यालय के भीतर राहुल भट नामक क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के तहत 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी.
Don't know how many Kashmiri Pandits returned to Kashmir in last 7 yrs. HM needs to think seriously about this. Let's not keep pointing fingers at Pak, but see what can do for Kashmiri pandits: Shiv Sena leader Sanjay Raut on recent targeted killing of Kashmiri Pandit Rahul Bhat pic.twitter.com/I7ajjJBx10
— ANI (@ANI) May 13, 2022
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, ‘पता नहीं पिछले 7 सालों में कितनी कश्मीरी पंडित कश्मीर लौटे होंगे. गृह मंत्रालय को इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. अभी पाकिस्तान पर उंगली नहीं उठाते पहले देखते हैं कि हम कश्मीरी पंडितों के लिए क्या कर सकते हैं.’
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस मुक्त’ भारत नहीं होगाः इस एक लक्ष्य के साथ आज से कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ शुरू