scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमरिपोर्टपीएम मोदी ने एमपी में पीएम मित्रा पार्क का किया उद्घाटन, सराहा महेश्वरी साड़ियों की विरासत

पीएम मोदी ने एमपी में पीएम मित्रा पार्क का किया उद्घाटन, सराहा महेश्वरी साड़ियों की विरासत

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को वितरित की.

Text Size:

धार (मध्य प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन किया और इस दौरान प्रदेश की प्रसिद्ध महेश्वरी साड़ियों की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की.

मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पहली महेश्वरी साड़ी बनवाने के लिए कारीगरों से महेश्वर के किलों से प्रेरित नौ गज लंबी साड़ी बुनने को कहा था.
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश की महेश्वरी वस्त्र परंपरा समृद्ध है और देवी अहिल्याबाई होल्कर ने इसे नया आयाम दिया. कुछ समय पहले हमने अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनाई थी. अब, धार में पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे.”

प्रधानमंत्री ने बताया कि यह पार्क कताई, डिजाइनिंग, प्रोसेसिंग और निर्यात के लिए एकीकृत केंद्र के रूप में काम करेगा.
उन्होंने कहा, “पीएम मित्रा पार्क में कपास और रेशम जैसी आवश्यक चीजें उपलब्ध होंगी. क्वालिटी चेक आसान होगा और बाजार में आपकी पहुँच बढ़ेगी. कताई, डिजाइनिंग, प्रोसेसिंग और निर्यात—सभी यहीं से होंगे. धार वैश्विक टेक्सटाइल बाजार में चमकेगा.”

मोदी ने कहा कि इस पार्क से किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 15 लाख से ज्यादा महिलाओं को वितरित की.

उन्होंने कहा, “अब तक 4.5 करोड़ महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ मिला है. अब तक 19,000 करोड़ रुपये से अधिक माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे जमा हुए हैं. आज भी एक क्लिक से 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 15 लाख महिलाओं तक पहुँची है.”

इस योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर 5,000 रुपये और दूसरी बेटी के जन्म पर 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

अहिल्याबाई होल्कर को उनकी जनकल्याणकारी नीतियों और सामाजिक-आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने महिला शिक्षा, सामाजिक और धार्मिक जीवन में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया और बुनकरों को महेश्वरी साड़ियाँ बनाने में सहयोग किया. उनके योगदान में जलस्रोतों, सड़कों, धर्मशालाओं का निर्माण और देशभर में मंदिरों का पुनर्निर्माण शामिल है.

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पखवाड़े भर चलने वाले सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है.

share & View comments