मथुरा: मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पंडित जी का स्वदेशी और “वोकल फॉर लोकल” मंत्र आज मोदी सरकार के कामकाज में पूरी तरह झलक रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाया है—चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना हो. सीएम ने कहा कि यही पंडित जी के मंत्र का प्रभाव है कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.
योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि जनपद मथुरा में आज 'पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला' विराट युवा सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
आज हम उस महापुरुष का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को एक नई दृष्टि प्रदान की। भारत और भारतीयता के उन पहलुओं से हमें… pic.twitter.com/Zo4KIfZcyY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
सीएम ने युवाओं से कहा कि आज का समय उनका है. यूपी के पास देश की सबसे बड़ी युवा ऊर्जा है. “सीएम युवा स्कीम” के तहत 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त लोन दिया जा रहा है. जनवरी से अब तक 70 हजार युवाओं ने इसका लाभ उठाया है और लक्ष्य 1 लाख तक पहुंचाना है. सीएम ने युवाओं से कहा, “जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनो.” स्टार्टअप केवल आईटी तक सीमित नहीं हैं, ODOP और गो आधारित खेती जैसे क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में किसी विभाग के आउटसोर्स कर्मी को कम से कम 16-20 हजार रुपए मानदेय हर हाल में मिलेगा, इसकी गारंटी सरकार देगी.
सीएम ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था पिछली सरकारों के कारण कमजोर हुई थी. स्वतंत्रता के समय राज्य की जीडीपी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, लेकिन 2017 तक यूपी आठवीं अर्थव्यवस्था बन गया था. डबल इंजन सरकार ने इसे दोबारा देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा किया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कश्मीर को देश के लिए नासूर बना दिया था. कभी कहा जाता था कि धारा 370 हटाना असंभव है, लेकिन पीएम मोदी ने इसे संभव कर दिखाया. राममंदिर निर्माण भी पंडित जी के विजन का परिणाम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का आधार स्वदेशी होना चाहिए. ODOP योजना और वोकल फॉर लोकल अभियान से लाखों कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार मिला है. सीएम ने त्योहारों पर केवल स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा, “स्वदेशी है तो स्वावलंबन है, स्वावलंबन है तो स्वतंत्रता बनी रहती है और स्वतंत्रता है तो सशक्त होने से कोई रोक नहीं सकता.”
चार दिवसीय महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी की दिशा है.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, जयवीर सिंह, मधुसूदन, सोहनलाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र पाठक, सविता, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक पूरन प्रकाश, और पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मारक समिति के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही.