scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमरिपोर्टमध्यप्रदेश स्वास्थ्य नवाचार में देश के लिए मिसाल : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य नवाचार में देश के लिए मिसाल : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा

कार्यक्रम में बैतूल, पन्ना, धार और कटनी में पीपीपी मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए समझौते हुए. साथ ही 8 लाख वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड सौंपे गए.

Text Size:

भोपाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और नवाचार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर उभरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और मध्यप्रदेश इसमें सबसे आगे दिखाई दे रहा है.

नड्डा बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ श्योपुर और सिंगरौली में नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण कर रहे थे. इन दोनों कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी गई है. इस अवसर पर बैतूल, पन्ना, धार और कटनी में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए समझौते भी किए गए.

इस कार्यक्रम में 8 लाख वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड भी प्रदान किए गए.

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और नीतियों के कारण आज भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में अब तक 780 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं और एमबीबीएस सीटों की संख्या 1.7 लाख तक पहुंच गई है.

उन्होंने कहा, “पहले मेडिकल कॉलेज गिने-चुने राज्यों तक सीमित थे, लेकिन अब छोटे-छोटे जिलों में भी मेडिकल शिक्षा सुलभ हो रही है.”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल शिक्षा का ढांचा तेजी से मजबूत हुआ है. प्रदेश में सरकारी और निजी, दोनों मिलाकर अब 32 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में या तो मेडिकल कॉलेज हो या फिर आयुर्वेदिक कॉलेज. इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.”

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि PPP मॉडल से बनने वाले कॉलेजों में गरीब और जरूरतमंद छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा, “इन कॉलेजों की 75 प्रतिशत सीटें गरीब छात्रों के लिए निःशुल्क रखी जाएंगी. इसका लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनके बच्चे मेडिकल शिक्षा का सपना देखते हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से पीछे रह जाते हैं.”

मुख्यमंत्री ने राहवीर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क हादसों के पीड़ितों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के लिए यह योजना लागू की गई है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वय वंदना कार्ड जैसी पहलें राज्य को सामाजिक सुरक्षा की दिशा में भी मजबूत बना रही हैं.

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

share & View comments