scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमरिपोर्टमध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने सैलाना में किसानों से मिलकर फसल नुकसान का जायजा लिया

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने सैलाना में किसानों से मिलकर फसल नुकसान का जायजा लिया

सीएम ने खेतों में उतरकर किसानों की फसलें जांचीं, उन्हें गले लगाया और मुआवज़ा व मदद का आश्वासन दिया.

Text Size:

भोपाल/रतलाम: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 सितंबर को रतलाम जिले की सैलाना तहसील में किसानों से सीधे मिले और फसल नुकसान का जायजा लिया. बारिश और कीट के कारण प्रभावित फसलों का निरीक्षण करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा अन्नदाताओं के साथ है और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

सीएम मोहन यादव ने किसानों को गले लगाकर मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल की क्षति का त्वरित आंकलन कर मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कामधेनु योजना और “एक बगिया मां के नाम” योजना का भी जिक्र किया और किसानों को अनुदान व समर्थन देने की जानकारी दी.

सीएम ने कहा कि आने वाला समय किसानों का है और सरकार उनकी भलाई के लिए बड़े फैसले ले रही है. किसानों की बेहतर जिंदगी और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘सिर काट दो’—BJP के सीटी रवि ने सांप्रदायिक तनाव वाले मड्डूर में दिया भड़काऊ भाषण


 

share & View comments