scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशगुजरात HC ने की खिंचाई, कहा- कोविड-19 पर राज्य सरकार के दावे 'असलियत से विपरीत'

गुजरात HC ने की खिंचाई, कहा- कोविड-19 पर राज्य सरकार के दावे ‘असलियत से विपरीत’

गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव कारिया की खंड पीठ ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति पर एक जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते कहा,  'लोग अब सोच रहे हैं कि वे भगवान की दया पर हैं.'

Text Size:

अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सोमवार को राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि असलियत, सरकारी दावों के विपरीत है.

मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव कारिया की खंड पीठ ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति पर एक जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते कहा,  ‘लोग अब सोच रहे हैं कि वे भगवान की दया पर हैं.’

महाअधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने उच्च न्यायालय को उन कदमों के बारे में जानकारी दी जो राज्य सरकार ने कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उठाए हैं. इसके बाद, अदालत ने कहा कि असलियत सरकारी दावों के उलट है.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने कहा, ‘ आप जो दावा कर रहे हैं, स्थिति उससे काफी अलग है. आप कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है, लेकिन वास्तविकता उसके विपरीत है.’

पीठ ने कहा कि लोगों में ‘विश्वास की कमी‘ है.

अदालत ने कोविड-19 मरीजों के लिए रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी पर कहा, ‘ रेमडिसिविर (प्रमुख एंटी वायरल दवाई) की किल्लत नहीं है. आपके पास सबकुछ उपलब्ध है. हम नतीजे चाहते हैं, कारण नहीं.’

अदालत ने कहा कि एक शख्स को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लेने में करीब पांच दिन लग रहे हैं.

पीठ ने कहा, ‘जब आप के पास समय था तब आपने जांच केंद्रों को नहीं बढ़ाया.’

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 5469 मामले आए जो महामारी शुरू होने के बाद सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है. इसके बाद कुल मामले 3.47 लाख के पार चले गए.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रविवार को 54 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 4800 तक पहुंच गई है.


य़ह भी पढ़ें: कुंभ पर चुप्पी भारतीयों की इस सोच को उजागर करती है कि सिर्फ मुसलमान ही कोविड फैलाते हैं


 

share & View comments