scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'युवा संविधान के लिए काम करें'- आदित्य ठाकरे ने बिहार के CM नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से मुलाकात की

‘युवा संविधान के लिए काम करें’- आदित्य ठाकरे ने बिहार के CM नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से मुलाकात की

आदित्य ठाकरे ने जोर देकर कहा कि बैठक राजनीतिक नहीं थी. साथ ही उन्होंने बिहार के लोगों के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों की सराहना की.

Text Size:

नई दिल्ली: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.

इस दौरान ठाकरे के साथ राज्यसभा सांसद अनिल देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे.

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेताओं का स्वागत किया और उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव पर एक किताब भी भेंट की.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘तेजस्वी और मैं एक ही उम्र के हैं. हम तब से फोन पर बात कर रहे हैं जब मैं सरकार में था और वह (बिहार) विपक्ष में थे. हम पहली बार मिले थे.’

तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘भाई आदित्य ठाकरे का पटना पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.’

 

तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह ‘संविधान और लोकतंत्र को बचाने’ में सहयोग करेंगे जो देश में खतरे में हैं और साथ ही ठाकरे ने इस बात पर जोर दिया कि महाविकास अघाडी के दौरान कैसे सरकार ने महाराष्ट्र की प्रगति के लिए संविधान के अनुसार काम किया है.

ठाकरे ने ट्वीट किया कि युवा संविधान और लोकतंत्र के लिए मिलकर काम करें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना-(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के साथ अनिर्धारित बैठक की है.

हालांकि, आदित्य ठाकरे ने जोर देकर कहा कि बैठक राजनीतिक नहीं थी. साथ ही उन्होंने बिहार के लोगों के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों की सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘वे यहां अच्छा काम कर रहे हैं और इसलिए बिहार का विकास हो रहा है. यही कारण है कि मैं आज यहां आया हूं.’

आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण, विकास उद्योग, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की है लेकिन राजनीतिक कुछ भी नहीं बातचीत नहीं हुई.

ठाकरे ने बताया कि उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम दोनों को मुंबई आने का न्योता दिया है.

जानकारी के अनुसार, आदित्य ठाकरे युवा नेताओं से मिल कर देश में एक मजबूत मंच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि आदित्य ठाकरे अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘इंडिया इज़ इंदिरा’ की तर्ज पर UP कांग्रेस के नए प्रमुख का नारा- ‘भारत इज़ राहुल जी, राहुल जी इज़ भारत’ 


share & View comments