लखनऊ : पकौड़े बेचकर रोजगार कमाने के व्यापार पर पीएम मोदी का बयान पिछले साल खूब चर्चा का विषय बना था. अब बेरोज़गार युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार गन्ने के जूस के कारोबार से जोड़ेगी. इसके तहत योगी सरकार अब युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन मुहैया करवाकर इस रोजगार से जोड़ने जा रही है.
हाल ही में सीएम योगी ने गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें ये तय हुआ कि सरकार गन्ना किसानों को प्रोत्साहन करने और उनकी फसल की ब्रांडिंग करने की भी योजना बना रही है. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम योगी की मंशा है कि बेरोजगार नौजवानों को गन्ना जूस के कारोबार से जोड़कर उनको रोजगार दिया जाए. इसी के तहत अब चीनी मिलों से निकलने वाले गन्ने के जूस की देश-विदेश में ब्रांडिंग की जाएगी.
युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर @UPGovt ने 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के जरिए ऋण मुहैया करवाकर नौजवानों को गन्ने के जूस के कारोबार से जोड़ने का फैसला लिया है। @SureshRanaBJP
— Government of UP (@UPGovt) June 24, 2019
युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर @UPGovt ने 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के जरिए ऋण मुहैया करवाकर नौजवानों को गन्ने के जूस के कारोबार से जोड़ने का फैसला लिया है। @SureshRanaBJP
— Government of UP (@UPGovt) June 24, 2019
सही तो है,
पकौड़े वैसे भी कम ही चल पाएंगे इतनी गर्मी में..— Samarjeet Verma (@SamarjeetLabs) June 24, 2019
टेट्रा पैक में भी मिलेगा गन्ने का जूस
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान ये भी तय हुआ कि गांव व कस्बों में छोटे-छोटे गन्ने के आउटलेट खोलकर गन्ना रोजगार को बढ़ावा दिया जाए. जहां युवक गन्ने जूस के ‘टेट्रा पैक’ को बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अगले 2 से 3 महीने में यूपी में गन्ने के जूस का टेट्रा पैक लांच कर दिया जाएगा. बता दें कि यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है. चीनी मिलों को आर्थिक मद्द देने के लिए सरकार ने कम ब्याज दरों पर सॉफ्ट लोन देने का शासनादेश भी पहले ही जारी कर दिया है.
कई जगह नहीं हुआ गन्ना मूल्य नहीं चुका रहीं मिलें
यूपी के बागपत समेत आस-पास के जिलों में गन्ना उत्पादक किसान चीनी मिलों को सप्लाइ किए गए गन्ने का मूल्य अभी तक न मिल पाने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र करने और खेतों में गन्ना रहने तक चीनी मिलें बंद न करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद उम्मीद जगी थी. डीसीओ ने भी जिले की तीनों चीनी मिलों को नोटिस भेजकर अविलंब भुगतान करने के निर्देश दिए थे. लेकिन भुगतान की गति जोर नहीं पकड़ पाई है.
कांग्रेस की पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.
चुनाव में गन्ना किसानों के भुगतान का वादा दोहराने वाली उप्र भाजपा सरकार ने चुनाव होते ही गन्ना किसानों से मुँह मोड़ लिया।
किसी को बेटी की शादी करनी है, किसी को अगली फसल बोनी है, लेकिन पैसा अटका हुआ है और किसान दर दर की ठोकरें खा रहा है। क्या सरकार को किसानों की जरा भी चिंता है? pic.twitter.com/T9ivwsWbbh
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 27, 2019