scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिUP में BJP विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, शुक्रवार को CM पद की लेंगे शपथ

UP में BJP विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, शुक्रवार को CM पद की लेंगे शपथ

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके शपथ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है.

इस दौरान लखनऊ स्थित पार्टी मुख्याल में भाजपा के सभी विधायकों के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे.

विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर हुई बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और पूर्व उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि लगातार दूसरी बार एक ही पार्टी का कोई मुख्यमंत्री बना हो… मेरे पास 2017 से पहले कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था और न ही शासन के किसी दायित्व का निर्वाहन किया था. पार्टी ने 2017 में मुझ पर विश्वास किया.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में @myogiadityanath जी के नेता चुने जाने पर मैं उन्हें अपनी ओर से हार्दिक बधाई देता हूं. उनके नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे, ऐसी मेरी शुभकामनाएं.’

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ और भी विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे.

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके शपथ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. वहीं बड़े उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण में बुलाया गया है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए मतदान के बाद 10 मार्च को आए नतीजों में भाजपा को राज्य में पूर्ण बहुमत मिला है.

राज्य की 403 सीटों में से भाजपा को 255 सीटें हासिल हुई हैं वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें मिली हैं.


यह भी पढ़ें: हिंसा के शिकार बीरभूम पहुंचे BJP के 55 विधायक, ‘सामूहिक हत्या’ को लेकर न्याय की मांग


 

share & View comments