scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीतिआरक्षण विरोध के बीच शिंदे सरकार के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का इस्तीफा क्यों फायदेमंद हो सकता है

आरक्षण विरोध के बीच शिंदे सरकार के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का इस्तीफा क्यों फायदेमंद हो सकता है

अपने खुद के नॉमिनीज़ के साथ, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आयोग के काम को तेजी से चला सकती है और मराठों को आरक्षण देने के अपने वादे को पूरा कर सकती है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है – उनमें से दो ने सरकारी हस्तक्षेप का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है, जबकि आयोग के अध्यक्ष ने बिना कोई कारण बताए ही इस्तीफा दिया है.

आयोग से इस तरह से इस्तीफा देने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर बुरा असर डाल सकता है, खासकर ऐसे समय में जब वह आरक्षण के लिए मराठा समुदाय के आंदोलन से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस्तीफों को सरकार के लिए छिपा हुआ आशीर्वाद माना जा सकता है, जिससे निकट अवधि में कुछ लाभ होंगे.

शुरुआत में, वर्तमान महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों को 2021 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था.

एमवीए सरकार में अविभाजित शिवसेना, अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस शामिल थीं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, इस्तीफों से अब शिंदे सरकार को एमवीए द्वारा नियुक्त सदस्यों के स्थान पर अपनी पसंद के सदस्यों को नियुक्त करने की अनुमति मिल जाएगी.

गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस्तीफों के पीछे राजनीतिक प्रेरणा होने का भी आरोप लगाया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राजनीतिक टिप्पणीकार अभय देशपांडे ने दिप्रिंट को बताया, ”राज्य सरकार आयोग के कामकाज से बहुत खुश नहीं थी.” “सरकार का शॉर्ट टाइम गोल जल्द से जल्द मराठा कोटा बनाना है ताकि वह किसी अन्य समुदाय के मौजूदा आरक्षण को छुए बिना मराठों को आरक्षण देने के अपने वादे को पूरा कर सके.”

देशपांडे ने कहा, लेकिन आंतरिक मतभेदों के कारण यह काम जैसा सोचा गया था उस रूप से आगे नहीं बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “अपने स्वयं के नामांकित व्यक्तियों के साथ, राज्य सरकार आयोग के काम को तेजी से चला सकती है.”

महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एक नौ सदस्यीय स्वतंत्र, अर्ध-न्यायिक निकाय है जो विमुक्त जाति और खानाबदोश जनजातियों (वीजेएनटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विशेष पिछड़ा वर्ग जैसी श्रेणियों में जातियों को शामिल करने और बाहर करने का निर्णय लेता है. .

इस महीने, कम से कम दो सदस्यों – लक्ष्मण हाके और बालाजी किलारिकर ने सरकार के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद, आयोग के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद निर्गुडे ने भी इस्तीफा दे दिया, लेकिन कोई कारण नहीं बताया.

बाद में उन्होंने दिप्रिंट से कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

ये इस्तीफे ऐसे समय में आए हैं जब महाराष्ट्र सरकार ने आयोग से मराठा समुदाय के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का पता लगाने के लिए पैरामीटर निर्धारित करने और एक सर्वेक्षण करने के लिए कहा था.

मराठा राज्य की आबादी का लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा हैं और वे सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए छिटपुट रूप से विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की सबसे ताज़ा लहर इस साल अगस्त-सितंबर में शुरू हुई जब मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए.

उन्होंने अब राज्य सरकार को मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए 24 दिसंबर तक की समय सीमा दी है, यदि एक अलग कोटा के माध्यम से नहीं, तो अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी (ओबीसी) के तहत कुनबी के रूप में.
मराठा नेताओं और इतिहासकारों का दावा है कि सभी मराठों की जड़ें कृषक कुनबी कबीले में हैं, जिन्हें ओबीसी कोटा में आरक्षण का लाभ मिलता है. हालांकि, इससे राज्य के ओबीसी नाराज हैं.

मराठों के लिए अलग कोटा एक कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में असंवैधानिक करार दिया है. राज्य सरकार की समीक्षा याचिका इस साल अप्रैल में खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार करने के लिए एक सुधारात्मक याचिका दायर की थी.


यह भी पढ़ें: कृषि जड़ों से जुड़ा समुदाय – आरक्षण आंदोलन के बीच मराठा कुनबी होने का दावा क्यों कर रहे हैं?


दीवार पर लिखावट

सदस्यों के इस्तीफा देने से पहले आयोग के भीतर असंतोष की सुगबुगाहट साफ समझ आ रही थी लेकिन शिंदे सरकार ने स्थिति को सुधारने की कोशिश नहीं की. कुछ भी हो, सरकार ने कम से कम तीन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस देकर इस्तीफों में तेजी ला दी, जिनमें से दो ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया.

हाके और किलारिकर दोनों ने नोटिस में अपने कारणों के बारे में विस्तार से बताए बिना दिप्रिंट को बताया कि सभी कारण बताओ नोटिस आयोग के बाहर के सदस्यों की व्यस्तताओं से जुड़े “मामूली कारणों” पर आधारित थे.

सदस्यों ने कहा कि सरकार की ओर से असंतुष्ट सदस्यों को सुलह के लिए बुलाने का कोई प्रयास नहीं किया गया और इस्तीफे बिना किसी विरोध के स्वीकार कर लिए गए.

राज्य सरकार ने पहले ही अध्यक्ष और सदस्यों को हटाकर नए प्रत्याशियों को नियुक्त कर दिया है – न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सुनील शुक्रे, जो उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने जारंगे पाटिल को अपना अनशन तोड़ने के लिए मनाया था, उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, और ओम प्रकाश जाधव, मारुति शिंगारे और मछिंदरनाथ तांबे को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

इस्तीफों पर हंगामे के बाद, महाराष्ट्र के उत्पाद शुल्क मंत्री शंभुराज ने राज्य विधानसभा को बताया कि न तो निर्गुडे और न ही किसी अन्य सदस्य ने “कहीं भी कहा है कि उन पर पद छोड़ने का दबाव था”.
उन्होंने कहा, ”मैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी मांगूंगा. जानकारी सदन के समक्ष रखी जाएगी. ”

नागपुर में विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि एमवीए ने पिछड़ा वर्ग आयोग को अपनी पार्टी के सदस्यों से भर दिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि किलारिकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार से मुलाकात की थी.

किलारिकर बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ में एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं, जबकि हेक एक ओबीसी कार्यकर्ता और शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के सदस्य हैं.

राजनीतिक टिप्पणीकार हेमंत देसाई ने दिप्रिंट को बताया कि मराठा कोटा अगले साल के आम और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एक प्रमुख कारक होगा.

उन्होंने कहा,“एकनाथ शिंदे इस मुद्दे को उस स्तर पर ले जाना चाहते हैं जहां मराठा समुदाय संतुष्ट हो जाएगा. चाहे आरक्षण कायम रहे (या नहीं), इस सब से चुनाव के बाद निपटा जा सकता है.”
मराठा कोटा मुद्दे को सही ढंग से संभालने से एक मराठा नेता के रूप में शिंदे की स्थिति मजबूत होगी और उनकी सौदेबाजी की शक्ति में सुधार होगा. शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट का तीन-पक्षीय गठबंधन है.

मराठा बनाम ओबीसी

महाराष्ट्र में मराठों और ओबीसी के बीच तब से विभाजन हो गया है जब से शिंदे सरकार ने मराठा परिवारों को कुनबी वंश दिखाने वाले दस्तावेजों के साथ कुनबी जाति प्रमाण पत्र देने की जारंगे पाटिल की मांग को स्वीकार कर लिया है. दरार ने सरकार में भी अपनी जगह बना ली है, मंत्री छगन भुजबल अपनी ही सरकार की आलोचना करने के लिए ओबीसी का पक्ष ले रहे हैं.

तीनों सत्तारूढ़ दलों के सूत्र इस बात से सहमत हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य 50 प्रतिशत कोटा सीमा का उल्लंघन करने के लिए असाधारण परिस्थितियों को दिखाने के लिए अदालती लड़ाई लड़कर मराठों के लिए एक अलग कोटा रखना राज्य सरकार के लिए दोनों समुदायों को खुश रखने का एकमात्र तरीका है. जबकि पात्र मराठों को कुनबी प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया चल रही है, तीनों दलों के राजनेताओं का कहना है कि प्राथमिकता मराठों के लिए एक अलग कोटा हासिल करना है.

हाके और किलारिकर दोनों ने दिप्रिंट को बताया कि इस्तीफा देने से पहले इस मुद्दे पर उनके आयोग के अन्य सदस्यों और राज्य सरकार के साथ कई मतभेद थे. शुरुआत करने के लिए, वे महाराष्ट्र में एक सर्व-जातीय सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण चाहते थे, जिसमें सभी समुदायों का डेटा हो, और तुलनात्मक आधार पर मराठों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का पता लगाया जा सके.

हालांकि, सरकार मराठों के एक सीमित सर्वेक्षण में रुचि रखती थी, उन्होंने दिप्रिंट को बताया.

13 नवंबर को आयोग को लिखे एक पत्र में, मुख्यमंत्री शिंदे ने संदर्भ की शर्तों को साझा किया था जिसमें कहा गया था कि आयोग को आरक्षण के लाभों के लिए सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का निर्धारण करने में अपनाए जाने वाले मानदंड और मापदंडों का निर्धारण करना चाहिए, इसके लिए असाधारण परिस्थितियों का निर्धारण करना चाहिए. आरक्षण के लाभ, ताजा मात्रात्मक डेटा एकत्र करें और अतीत में एकत्र किए गए डेटा की भी जांच करें.

असंतुष्ट सदस्यों को मराठों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन का पता लगाने के लिए नए मानदंड या पैरामीटर निर्धारित करने के सुझाव पर भी आपत्ति थी, उनका कहना था कि यह “भेदभावपूर्ण” होगा.

राजनीतिक विश्लेषक देशपांडे, जिनका पहले हवाला दिया गया था, का मानना है कि इस्तीफा देने वाले सदस्यों पर “दबाव होना चाहिए”.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “न केवल सरकार की ओर से, बल्कि आरक्षण के मुद्दे पर ओबीसी और मराठों के बीच संघर्ष के साथ समाज में जो कुछ भी हो रहा है, उससे भी. इस्तीफा देने वाले सभी सदस्य गैर-मराठा हैं.”
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई किसी भी रिपोर्ट को इस लेंस के माध्यम से देखा जा सकता था.

(संपादन: पूजा मेहरोत्रा)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग पैनल टूट रहा है


 

share & View comments