scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिजब वैक्सीन खरीदने का वक्त था तब BJP 'चुनाव और छवि चमकाने' में लगी थी: मनीष सिसोदिया

जब वैक्सीन खरीदने का वक्त था तब BJP ‘चुनाव और छवि चमकाने’ में लगी थी: मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली में चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद कर दी थी और केजरीवाल ने लोगों का जीवन बचाने के लिए इसे बहाल करने की लड़ाई लड़ी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जहां ‘आलोचना और दुर्व्यवहार’ करते हैं वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल के हमले के बावजूद मुख्यमंत्री कोविड-19 के टीके की मांग करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए और टीके की मांग शुरू करते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने केजरीवाल की ‘आलोचना की और अपशब्द’ कहे.

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा के नेता केजरीवाल की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें अपशब्द कह रहे हैं क्योंकि टीका प्रबंधन में वे अपनी सरकार की विफलता को छिपाना चाहते हैं. लेकिन वे चाहे जितना भी अपशब्द कहें, केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए टीका की मांग करते रहेंगे.’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली में चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद कर दी थी और केजरीवाल ने लोगों का जीवन बचाने के लिए इसे बहाल करने की लड़ाई लड़ी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब टीका खरीदने का वक्त था तो भाजपा ‘चुनाव प्रबंधन करने और छवि चमकाने में’ व्यस्त थी.

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार दिल्ली के हर नागरिक का टीकाकरण कराने के लिए प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें: कार्यपालिका औपनिवेशिक शासकों की तरह काम कर रही, सरकार की आलोचना देशद्रोह नहीं : पूर्व जस्टिस माथुर


 

share & View comments