scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमराजनीति'ओरछा में जो घटेगा वह पूरे MP के लिए उदाहरण बनेगा', उमा भारती ने शराब की दुकानों को लेकर फिर चेताया

‘ओरछा में जो घटेगा वह पूरे MP के लिए उदाहरण बनेगा’, उमा भारती ने शराब की दुकानों को लेकर फिर चेताया

उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है लेकिन ओरछा के मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देसी विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा नेता उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराब दुकानों को लेकर एक बार भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ओरछा की यह देसी-विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्य प्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है.

उमा भारती ने ट्वीट किया है, ‘मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है लेकिन ओरछा के मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देसी विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जनता एवं हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसका लाइसेंस मिला, फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया और यह कोर्ट से स्टे ले कर आ गए.’

इसके अलावा भारती ने लिखा है, ‘आज मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की 2 सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की. जब ढांचा गिरा वह गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए और वहीं अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.’

गौरतलब है कि उमा भारती मध्य प्रदेश में लगातार शराब की दुकानों का विरोध कर रही हैं. यहां तक कि उन्होंने मांग की थी की बेजेपी शासित सभी राज्यों में शराब की दुकानों को प्रतिबंधित किया जाए.

वहीं उन्होंने भोपाल में एक शराब की दुकान को निशाना बनाया था. उन्होंने पत्थर मारकर वहां बोतलें फोड़ी थीं. इसके बाद उस दुकान को बंद करने का फैसला किया गया.


यह भी पढ़ें: म्याऊ-म्याऊ में छिपा है जवाब: फ्रेंच स्टडी ने बताया कि अपने परिचित इंसानों की कही बातें समझ लेती हैं बिल्लियां


 

share & View comments