scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमराजनीतिबिहार जाति सर्वे का INDIA के लिए क्या है मतलब: कांग्रेस, AAP, सपा ने किया स्वागत, TMC क्यों है मौन

बिहार जाति सर्वे का INDIA के लिए क्या है मतलब: कांग्रेस, AAP, सपा ने किया स्वागत, TMC क्यों है मौन

कांग्रेस के भीतर, बिहार जाति डेटा जारी करने का मतलब यह होगा कि दिल्ली में आलाकमान पार्टी द्वारा संचालित कर्नाटक सरकार पर 2015 की जाति जनगणना से डेटा जारी करने के लिए दबाव डाल सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार सरकार द्वारा मंगलवार को जाति जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने पर विपक्षी दलों का इंडिया गुट अपनी प्रतिक्रिया में बंटा हुआ दिखाई दिया. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने जहां इस कदम का स्वागत किया, वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुप्पी साध ली.

अखिल भारतीय वरिष्ठ नेता कांग्रेस कमेटी (AICC) ने कहा, कांग्रेस के भीतर, बिहार जाति डेटा जारी करने का मतलब यह होगा कि दिल्ली में आलाकमान पार्टी द्वारा संचालित कर्नाटक सरकार पर तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार द्वारा आयोजित 2015 की जाति जनगणना से डेटा जारी करने के लिए दबाव डाल सकता है.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “सिद्धारमैया के लिए 2015 से जाति जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करने की मांग पार्टी के भीतर बढ़ सकती है. एआईसीसी डेटा जारी करने पर जोर दे सकता है.”

नेता ने इंडिया समन्वय समिति द्वारा अपनी पहली बैठक के बाद जारी किए गए बयान के साथ-साथ इस साल की शुरुआत में कांग्रेस के पूर्ण सत्र के बाद अपनाए गए रायपुर प्रस्ताव की ओर इशारा किया.

दोनों ने देशव्यापी जाति जनगणना की मांग की और वादा किया कि अगर विपक्ष सत्ता में आया तो ऐसी कवायद आयोजित की जाएगी.

दिप्रिंट से बात करते हुए कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक के. राजू ने कहा कि उन्हें इस बात की जांच करनी होगी कि कर्नाटक की रिपोर्ट किस स्तर पर है. सरकार की जातीय जनगणना चल रही है. हालांकि, अगर तैयार है, तो उनका कहना है कि सरकार इसे जल्द ही जारी करेगी.

राजू ने कहा, “मुझे अध्ययन करना है कि कर्नाटक सरकार की जाति जनगणना किस चरण में है. अगर यह खत्म हो जाती है, तो मुझे यकीन है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री इसे जारी करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “हम बिहार सरकार की पहल का स्वागत करते हैं. नतीजे ओबीसी और विभिन्न समूहों की आबादी को सामने लाते हैं. यह महत्वपूर्ण डेटा है और उचित योजना और नीति कार्यान्वयन के लिए शुभ संकेत है.”

हालांकि, ऐसा पता चला है कि ब्लॉक के आंतरिक विचार-विमर्श के दौरान, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने इस आधार पर जाति जनगणना कराने पर आपत्ति व्यक्त की है कि इससे “कुछ क्षेत्रों में स्वशासन की मांग को बढ़ावा मिलेगा”.

सोमवार को न तो बनर्जी और न ही उनकी पार्टी के किसी नेता ने बिहार सर्वे पर कोई बयान दिया.

डेटा सार्वजनिक होने के तुरंत बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के संबंध में अपनी पार्टी के आदर्श वाक्य को दोहराया – “जितनी आबादी, उतना हक (जनसंख्या में हिस्सेदारी के लिए आनुपातिक अधिकार)”.

गांधी ने फिर से सरकार में ओबीसी प्रतिनिधित्व की कमी का आरोप लगाते हुए कहा, “जितनी अधिक जनसंख्या, उतने अधिक अधिकार – यह हमारी प्रतिज्ञा है.”

कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने जाति सर्वे का स्वागत किया. उन्होंने कर्नाटक सरकार द्वारा कराई गई जातीय जनगणना के बारे में तो बात की, लेकिन उसके आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा.

हालांकि, उन्होंने अपनी पार्टी का रुख दोहराया कि केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराएगी.

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “वास्तव में, यूपीए-2 सरकार ने, वास्तव में इस जनगणना के कार्य को पूरा कर लिया था लेकिन इसके नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए.” उन्होंने आगे कहा, “सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मज़बूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणना आवश्यक हो गई है.”

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद ने एक्स पर कहा कि अब “कर्नाटक के लिए 2017 में आयोजित जाति जनगणना को तुरंत जारी करना अनिवार्य हो गया है”.


यह भी पढ़ें: जाति जनगणना 2024 तक INDIA की रैलियों का मुद्दा होगी, लेकिन BJP को चिंता की क्यों नहीं है ज़रूरत


कर्नाटक में कांग्रेस की जाति जनगणना पहेली

कर्नाटक में जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस की परेशानी अंदर से आती है.

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया डेटा जारी करने के इच्छुक हैं, लेकिन कथित तौर पर वह पार्टी में डी.के. शिवकुमार और एम.बी. पाटिल जैसे वोक्कालिगा और लिंगायत नेताओं के दबाव में हैं, जिन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं करने को कहा है.

2018 में जाति जनगणना का एक हिस्सा “लीक” हो गया था, और यह सुझाव दिया गया था कि लिंगायत और वोक्कालिगा राज्य में दो प्रमुख समुदाय नहीं हो सकते हैं और उनकी जनसंख्या संख्या अधिक हो सकती है.

लीक हुए आंकड़े, जिनके बारे में सरकार ने बाद में दावा किया कि वो फर्जी थे, ने अनुसूचित जाति और मुसलमानों को राज्य में दो सबसे प्रभावशाली समुदायों के रूप में दिखाया.

कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, जिसने 2015 में जाति-वार सामाजिक-आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण प्रस्तुत किया था, ने अब इसे शिक्षाविदों की एक टीम द्वारा समीक्षा के लिए भेजा है.

जबकि कर्नाटक के आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में जाति जनगणना का वादा किया है.

सपा, आप ने किया स्वागत

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “जाति जनगणना पूरे देश में एक अहम मुद्दा है, जाति जनगणना कराई जानी चाहिए.”

उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जब तक आप प्रत्येक जाति की संख्या नहीं जानते, सरकार की सभी योजनाओं और आरक्षणों में सभी जातियों के साथ न्याय करना संभव नहीं है.”

सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जाति जनगणना को “सामाजिक न्याय का गणितीय आधार” कहा.

उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना 85-15 के संघर्ष का नहीं बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी और जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं बल्कि सबके हक़ के हिमायती हैं, वो इसका समर्थन भी करते हैं और स्वागत भी. भाजपा सरकार राजनीति छोड़े और देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाए.”

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जब लोगों को ये मालूम पड़ता है कि वो गिनती में कितने हैं तब उनके बीच एक आत्मविश्वास भी जागता है और सामाजिक नाइंसाफी के खिलाफ एक सामाजिक चेतना भी, जिससे उनकी एकता बढ़ती है और वो एकजुट होकर अपनी तरक़्क़ी के रास्ते में आनेवाली बाधाओं को भी दूर करते हैं.”

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं जातिगत महासभाओं की क्या है राजनीति


 

share & View comments