नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में आज उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सभी की निगाहें भवानीपुर सीट पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. भवानीपुर के अलावा आज जंगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट के लिए भी चुनाव होने हैं. वोटिंग शुरू होने का समय सुबह सात बजे हैं जबकि वोटों की गणना 3 अक्टूबर को होगी.
भवानीपुर विधानसभा सीट ममता बनर्जी के लिए स्वाभिमान का सवाल बन चुका है क्योंकि वह इस वक्त विधायक नहीं हैं. गौरतलब है कि इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से हार गई थीं.
इसके बाद पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री सोभनदेब भट्टाचार्य ने मई में भवानीपुर सीट को खाली कर दिया था, इसके बाद ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया था.
बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में 41 साल की प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है. टिबरेवाल पेशे से वकील हैं और बीजेपी युवा मोर्चा की बंगाल इकाई की उपाध्यक्ष हैं. बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. वहीं सीपीआई (एम) ने भवानीपुर सीट से श्रीजीब विश्वास को मैदान में उतारा है.
वहीं, पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है.
भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे. बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा.