scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिअनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव हिंसा की निंदा की, बोले- TMC जिम्मेदार

अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव हिंसा की निंदा की, बोले- TMC जिम्मेदार

धांधली के कई उदाहरणों का जिक्र करते हुए, ठाकुर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बजाय मतपेटियों के इस्तेमाल की भी आलोचना की.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन हुई चुनावी हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की.

राज्य में पंचायत चुनाव के दिन पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने चुनावों के दौरान बंगाल में हिंसा, आगजनी और अराजकता की बार-बार होने वाली घटनाओं पर सवाल उठाए, जो एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति का संकेत देते हैं.

ठाकुर ने कहा, “चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा की व्यापकता को देखना निराशाजनक है. विनाशकारी साधनों का सहारा लेने की संस्कृति भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करती है और दुनिया भर में लोकतंत्र के सार को कमजोर करती है.”

धांधली के कई उदाहरणों का जिक्र करते हुए, ठाकुर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बजाय मतपेटियों के इस्तेमाल की भी आलोचना की.

उन्होंने आगे टिप्पणी की कि पंचायती राज में प्रभुत्व स्थापित करने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी द्वारा किस हद तक हिंसा और हत्या का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, जिसके परिणामस्वरूप कई मौतें और चोटें हुई हैं, ने पूरे देश और विदेश में ध्यान आकर्षित किया है और चिंताएं बढ़ा दी हैं.

ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में सुनियोजित हिंसा की कड़ी निंदा की और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि पश्चिम बंगाल में हर चुनाव में हिंसा, बम विस्फोट और हत्याएं क्यों होती हैं?

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

इसके अतिरिक्त, ठाकुर ने कुछ व्यक्तियों और समूहों की चुप्पी की ओर भी इशारा किया जो आमतौर पर हिंसा से संबंधित मुद्दों पर मुखर होते हैं.

उन्होंने छोटी-छोटी घटनाओं पर भी मुखर रहने वाले ‘अवार्ड वापसी’ गैंग की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “वे अब हैं, कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं.”

उन्होंने सभी से बंगाल की चिंताजनक स्थिति पर ध्यान देने का आग्रह किया और इस ओर ध्यान न दिए जाने पर निराशा व्यक्त की.

ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में शांति और व्यवस्था बहाल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया कि राज्य में लोकतंत्र कायम रहे.


यह भी पढ़ें: ‘हिंदू की दुकान’, ‘मैतेई क्लिनिक’: इंफाल में हिंसा से डरे हुए दुकानदार पोस्टर लगाकर बता रहे अपनी जाति


share & View comments