scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिममता ने शुभेंदु पर बोला हमला, कहा- सावधान रहें, नंदीग्राम में हो रही दंगा भड़काने की कोशिश

ममता ने शुभेंदु पर बोला हमला, कहा- सावधान रहें, नंदीग्राम में हो रही दंगा भड़काने की कोशिश

भंगाबेरा से रोडशो शुरू करने से पहले बनर्जी ने सोनाचुरा में जनसभा में कहा कि गांवों में मतदाताओं को 'भयभीत' करने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिये एमपी के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Text Size:

नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों के पुलिस बल नंदीग्राम विधानसभा सीट के मतदाताओं को ‘भयभीत’ कर रहे हैं. इस सीट पर ममता के खिलाफ उनके पूर्व साथी शुभेंदु अधिकारी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.

भंगाबेरा से रोडशो शुरू करने से पहले बनर्जी ने सोनाचुरा में जनसभा में कहा कि गांवों में मतदाताओं को ‘भयभीत’ करने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिये मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम सीट से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. साथ ही उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी.

अधिकारी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘वे (बाहर से लाए गए पुलिसकर्मी) यहां कुछ दिन रहेंगे. कोई गलती न करें. हम वापस आएंगे और दगाबाजों को करारा जवाब देंगे.’

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बाहरी पुलिसकर्मियों के कथित अनुचित कृत्यों से अवगत कराया जा रहा है.

बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे एक अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले नंदीग्राम में ‘सांप्रदायिक दंगे भड़काने की किसी भी कोशिश’ के खिलाफ सावधान रहें.

उन्होंने भगवा पार्टी का नाम लिये बिना कहा, ‘उनकी (भाजपा की) अपने ही लोगों को मरवाने और इसे हमारी हरकत बताकर दंगे कराने की योजना है. हमें जानकारी मिली है. सावधान रहिये.’

इसके बाद टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने तीन किलोमीटर के रोडशो में हिस्सा लिया, जो नंदीग्राम की संकरी सड़कों से होकर गुजरा. इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने जय हिंद, जय बांग्ला, ममता बनर्जी जिंदाबाद और ‘मीर जाफर (दगाबाज)’ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

share & View comments