scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में बाबुल सुप्रियो, शत्रुघ्न सिन्हा आगे

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में बाबुल सुप्रियो, शत्रुघ्न सिन्हा आगे

पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में, टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 77 सीटें हासिल की थीं.

Text Size:

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शुरुआती रुझानों में बालीगंज विधानसभा सीट और आसनसोल लोकसभा सीट से आगे चल रही है.

बालीगंज सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो 8109 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा ने केया घोष को मैदान में उतारा है जबकि सायरा शाह हलीम विधानसभा उपचुनाव से माकपा उम्मीदवार हैं. टीएमसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से अग्निमित्र पॉल को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में भी सिन्हा आगे चल रहे हैं.

पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में, टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 77 सीटें हासिल की थीं. 2019 के लोकसभा चुनावों में, सुप्रियो ने टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1,97,637 मतों के बड़े अंतर से हराकर कुल मतदान का 51.56 प्रतिशत हासिल किया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देने के बाद आसनसोल के लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता थी. बाद में वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा.

इससे पहले आज, टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को चुनाव जीतने का भरोसा जताया और कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ है.

बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘मुझे विश्वास है. यहां 41 फीसदी मतदान ने विपक्ष के झूठे मतदान के अनावश्यक दावे को खारिज कर दिया। अगर ऐसा होता, तो इतना बड़ा मतदान होता? पश्चिम बंगाल दीदी और टीएमसी के साथ है.’

उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी की कार्यकारिणी भंग की, समान नागरिक संहिता का भी किया समर्थन


 

share & View comments