scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिराजनाथ सिंह ने कर्नाटक में काग्रेस पर बोला हमला, कहा- वह जब भी सत्ता में रही तब भ्रष्टचार बढ़ा

राजनाथ सिंह ने कर्नाटक में काग्रेस पर बोला हमला, कहा- वह जब भी सत्ता में रही तब भ्रष्टचार बढ़ा

रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि पिछले 9 सालों में बीजेपी केंद्र की सत्ता में है. न ही हमारे प्रधानमंत्री न ही किसी एक मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

Text Size:

बेलगावी (कर्नाटक) : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की पुरानी पार्टी जब भी सत्ता में आई तब भ्रष्टाचार बढ़ा.

बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘जब भी कांग्रेस सत्ता में आई तब-तब भ्रष्टाचार बढ़ा. जब भी यह सरकार केंद्र की सत्ता में रही इस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.’ पूर्व की कांग्रेस सरकारों और वर्तमान में भाजपा सरकार की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले 9 सालों में बीजेपी केंद्र की सत्ता में है. न ही हमारे प्रधानमंत्री न ही किसी एक मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.’

इससे पहले धारवाड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा भाजपा सरकार सभी भ्रष्ट नेताओं की जांच करेगी चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो.

उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इस देश भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए कि नहीं? भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी शख्स को हम छोड़ेंगे नहीं. पिछले 9 सालों में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. पहले की यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) ने अपनी सरकार के 10 सालों में केवल 5 हजार करोड़ की संपत्ति ही जब्त की थी.’

224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का चुनाव एक चरण में 10 मई को होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे.


यह भी पढ़ें : क्या BJP के खिलाफ पक पाएगी विपक्षी एकता की खिचड़ी, अगर हां! तो किसको मिलेगा कितना लाभ?


 

share & View comments