scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'नेताओं के शब्दों पर नहीं बल्कि विवेक पर वोट दें'- प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में BJP पर निशाना साधा

‘नेताओं के शब्दों पर नहीं बल्कि विवेक पर वोट दें’- प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में BJP पर निशाना साधा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में छह दिनों में लगभग 15 जनसभाएं और रोड शो करेंगे, जिससे राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी के प्रयासों को महत्वपूर्ण गति मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को भाजपा नेताओं पर तीखा हमला करते हुए राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे उनके शब्दों से प्रभावित न हों, बल्कि वोट मांगने वाले नेताओं के “विवेक” को देखें.

कांग्रेस महासचिव ने मैसूरु में सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. प्रियंका ने कहा, “प्रधानमंत्री यहां आए और कहा कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं, यह कैसी बात है? देश का हर नागरिक चाहेगा कि प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य अच्छा रहे.”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक के लोगों को किसी नेता के कहने पर नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देना चाहिए.”

राज्य में सीएम बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, ‘पिछली बार लोगों ने जेडीएस और कांग्रेस को चुना था लेकिन बीजेपी ने पैसे के बल पर सरकार को चुरा लिया.’

प्रियंका गांधी ने राज्य के लोगों से सोच-समझकर मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, “40 फीसदी सरकार ने जनता को बेरहमी से लूटा. कर्नाटक सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं.”

अमूल-नंदिनी विवाद पर रोशनी डालते हुए प्रियंका ने कहा, ‘नंदिनी मिल्क पहले 90 लाख लीटर दूध और दुग्ध उत्पादों का उत्पादन करती थी, लेकिन आज केवल 70 लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है.’

उन्होंने आरोप लगाया, “सरकार ने जानबूझकर दूध का उत्पादन कम किया ताकि अमूल दूध को कर्नाटक लाया जा सके.”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे, जिसकी मतगणना 13 मई को होनी है.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मैसूरु का दौरा किया है.

इस बीच, अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य में वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और यह ‘दंगों से पीड़ित’ होगा.

गृह मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा. साथ ही उन्होंने कर्नाटक में “राजनीतिक स्थिरता” के लिए लोगों के जनादेश की मांग करते हुए, जहां 10 मई को मतदान होगा, शाह ने जिले में एक जनसभा में कहा कि केवल भाजपा ही राज्य को ‘नए कर्नाटक’ की ओर ले जा सकती है.

शाह ने कहा, “एक तरफ पीएम मोदी और सीएम बसवराज बोम्मई की ‘डबल इंजन’ सरकार है और दूसरी तरफ कांग्रेस की ‘रिवर्स गियर’ सरकार है. वे रिवर्स गियर में गाड़ी चलाते हैं और जहां भी बीजेपी सरकार काम करती है, स्थिति को पहले जैसा कर देते हैं.”


यह भी पढ़ें: क्या नीतीश ‘चुपचाप’ आनंद मोहन की वापसी का रास्ता साफ कर रहे हैं ? जेल मैनुअल में बदलाव से बढ़ा विवाद


कर्नाटक में पीएम 

उधर, जानकारी के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में छह दिनों में लगभग 15 जनसभाएं और रोड शो करेंगे, जिससे राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी के प्रयासों को महत्वपूर्ण गति मिलेगी.

प्रधानमंत्री 28 अप्रैल को चुनाव प्रचार शुरू करेंगे और 7 मई तक जारी रहेंगे.

कर्नाटक को भाजपा का “दक्षिण का प्रवेश द्वार” करार देते हुए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष नेता देश भर में आक्रामक प्रचार कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया, “कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिनों में 12 से 15 जनसभाएं/रैलियां और रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल, 29 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 6 मई और 7 मई को प्रचार करेंगे जहां पीएम मोदी 12 से 15 रैलियां/जनसभाएं और रोड शो करेंगे.”

सूत्रों ने कहा, “कर्नाटक चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. इसलिए बीजेपी किसी अन्य राज्य की तुलना में कर्नाटक पर अधिक ध्यान दे रही है.”

भाजपा राज्य में दूसरा कार्यकाल चाह रही है और उसने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने का भरोसा जताया है.


यह भी पढ़ें: 2024 में नीतीश-तेजस्वी से मुकाबला, ‘जाति आधारित वोटों के लिए’ BJP की छोटे दलों से गठबंधन पर नज़र


 

share & View comments