scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीति2024 में नीतीश-तेजस्वी से मुकाबला, ‘जाति आधारित वोटों के लिए’ BJP की छोटे दलों से गठबंधन पर नज़र

2024 में नीतीश-तेजस्वी से मुकाबला, ‘जाति आधारित वोटों के लिए’ BJP की छोटे दलों से गठबंधन पर नज़र

17 मौजूदा सांसदों के साथ BJP के पास बिहार में 23 लोकसभा सीटें हैं. पार्टी 2014 की रणनीति को दोबारा अपनाने की कोशिश कर रही है, जब वह जद (यू) के बिना छोटे सहयोगी दलों के साथ लड़ी थी.

Text Size:

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में गठबंधन करने की अटकलों को हवा दे दी है.

हालांकि, भाजपा ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया. इसमें शामिल राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख संजय जायसवाल ने दिप्रिंट को बताया, “बैठक गठबंधन के बारे में नहीं थी, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी क्योंकि उपेंद्रजी ने शाहजी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी.”

सूत्रों ने कहा कि महागठबंधन या राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए छोटे दलों के साथ गठजोड़ करना भाजपा की रणनीति का एक हिस्सा था.

गुरुवार की बैठक में शामिल रहे जायसवाल ने कहा कि भाजपा 2024 के चुनावों के लिए गठबंधन करेगी, “लेकिन फैसला संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा और मैं इस पर टिप्पणी करने के लिए सक्षम नहीं हूं.”

बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, “2024 लोकसभा के लिए गठबंधन की बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है. हमने चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी), विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ पहले दौर की बातचीत की है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नेता ने कहा, “हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (हम-एस) के जीतन राम मांझी से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. इन छोटी पार्टियों को एक जाति का समर्थन हासिल है. वे एक जाति पर प्रभाव का आनंद लेते हैं और इसके वोटों को भाजपा की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”

हम-एस राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा है. हालांकि, मांझी ने इस महीने की शुरुआत में शाह से मुलाकात की थी, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग की थी-जिसने पहाड़ों को काटकर 22 किलोमीटर की सड़क बनाई थी.

पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट से कहा, बीजेपी बिहार में 2014 की लोकसभा रणनीति को फिर से अपनाने की कोशिश कर रही है, जब वह जद (यू) के बिना सहयोगी के रूप में छोटे दलों के साथ लड़ी थी. एनडीए ने उस साल बिहार की 40 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. सीएम नीतीश कुमार की जद (यू) ने तब निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन अब वह महागठबंधन का हिस्सा है.

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और कुशवाहा की तत्कालीन पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के साथ गठबंधन किया था. इसने जिन 30 सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से 22 पर जीत हासिल की, जबकि लोजपा ने जिन सात सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से छह पर जीत हासिल की. रालोसपा ने तीनों सीटों पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

दूसरी ओर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद और जद (यू) ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. राजद ने चार सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों में- कांग्रेस ने दो और राकांपा ने एक सीट जीती. जद (यू) ने जिन 39 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से सिर्फ दो पर जीत हासिल कर पाई.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को 29.4 फीसदी वोट मिले, जबकि एलजेपी को 6.4 फीसदी और आरएलएसपी को 3 फीसदी. संयुक्त रूप से एनडीए ने 38.8 फीसदी वोट हासिल किए. राजद और सहयोगी दलों को 29.6 फीसदी वोट मिले. जद (यू) को सिर्फ 15.8 फीसदी वोट मिले थे.

2020 के विधानसभा चुनावों में चीजें काफी बदल गईं. जद (यू), वीआईपी और हम-एस सहित भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 243 में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन – जिसमें राजद, कांग्रेस और सीपीआई, सीपीआई (एम-एल) जैसे वामपंथी दल शामिल थे, ने 110 सीटें जीतीं. एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीतीं थीं.

छोटे दलों के संदर्भ में, चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा ने 135 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन 5.66 प्रतिशत वोट के साथ केवल एक सीट पर जीत हासिल की. हम-एस ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा और चार सीटों पर जीत हासिल की. वीआईपी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा और 1.52 फीसदी वोट पाकर चार सीटों पर जीत हासिल की. कुशवाहा ने बसपा के साथ तीसरा गठबंधन बनाया, लेकिन जिन 99 सीटों पर वह चुनाव लड़ी, उनमें से एक भी जीतने में नाकाम रही.

भाजपा के मौजूदा सांसदों की संख्या 17 है, 23 सीटें खुली हैं. भले ही बीजेपी ने संकेत दिया है कि वह अधिकांश सीटों पर खुद चुनाव लड़ना चाहेगी, लेकिन वह जातिगत संबंध के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ेंः ‘आशंकाएं, संभावनाएं और झिझक’: जातिगत जनगणना के जरिए ‘आइडेंटिटी पॉलिटिक्स’ की नई लकीर खींच रहा बिहार


कुशवाहा और बीजेपी कोई अजनबी नहीं

कुशवाहा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी पार्टी बनाने के लिए जद (यू) छोड़ दी थी, भाजपा के लिए कोई अजनबी नहीं है. 2014 में उनकी तत्कालीन पार्टी रालोसपा, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा थी. कुशवाहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बने.

कुशवाहा ने भाजपा द्वारा उन्हें नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन छोड़ दिया था, जबकि वह बिहार में कुशवाहा नेतृत्व का चेहरा हैं, भाजपा ने एक और कुशवाहा नेता, सम्राट चौधरी को अपने राज्य इकाई प्रमुख के रूप में पेश किया है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कुशवाहा के पास इसके साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह 6 प्रतिशत कुशवाहा वोटों पर पार्टी के दावे को और मजबूत करेगा, जो 2014 में बड़े पैमाने पर नीतीश कुमार के पास रहा था.

अन्य छोटी पार्टियां

बिहार में कई अन्य छोटे राजनीतिक संगठन हैं, जिनके साथ भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव गठबंधन का मुकाबला करने के लिए गठजोड़ करने पर विचार कर रही है.

2014 में लोजपा ने पाला बदल लिया और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई क्योंकि पासवान ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को सीट बंटवारे में कांग्रेस द्वारा नज़रअंदाज किया गया था.

2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए – जिसमें भाजपा, जद (यू) और लोजपा शामिल थे – ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की. जद (यू) को 17 में से 16 सीटें मिलीं, भाजपा ने अपनी सभी 17 सीटें जीतीं और एलजेपी ने अपनी सभी छह सीटें जीतीं. उनका वोट प्रतिशत 53 फीसदी से ज्यादा था.

महागठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस, एचएएम-एस, आरएलएसपी, वीआईपी और विविध वामपंथी दल शामिल थे, ने सिर्फ किशनगंज सीट हासिल की, जिसे कांग्रेस ने जीता. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महागठबंधन का संयुक्त वोट प्रतिशत 30.76 प्रतिशत था.

आज लोजपा पासवान के भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच बंट गई है. हालांकि, चिराग ने पिछले साल मोकामा, गोपालगंज और कुरहानी उपचुनावों में भारी समर्थन जुटाया था, जब उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था और कथित तौर पर पासवान के वोटों का 6 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में आ गया था. वास्तव में भाजपा ने गोपालगंज और कुरहानी दोनों सीटों पर जीत हासिल की, जबकि मोकामा सीट राजद के खाते में चली गई.

इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने चिराग को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की, जो इस बात का संकेत था कि वह गठबंधन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.

चिराग और उनके चाचा पारस अभी भी वाकयुद्ध में लगे हुए हैं. लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने दिप्रिंट से कहा, “हमें परवाह नहीं है कि भाजपा उनके (चिराग के) चाचा के साथ क्या करती है. गठबंधन की बातचीत अभी शुरू होनी बाकी है, लेकिन एक बात साफ है. हम उस गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसमें नीतीश कुमार शामिल हैं.” इससे यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी 2024 के चुनावों में किस तरफ जाएगी.

मुकेश साहनी – ‘मल्लाह के पुत्र’ के रूप में जाने जाते हैं और 2014 में वे एक पूर्ण राजनीतिज्ञ नहीं थे, लेकिन उन्होंने भाजपा के लिए प्रचार किया. उन्होंने जनसभाओं में नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया और मछुआरा समुदाय का चेहरा बने.

2018 में, उन्होंने वीआईपी का गठन किया और एक साल बाद लोकसभा चुनाव के लिए राजद से हाथ मिला लिया. वीआईपी को चार सीटें दी गईं, लेकिन वह एक भी नहीं जीत पाईं. 2020 के विधानसभा चुनावों में वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस आ गए, चार सीटें जीतीं और यहां तक कि नीतीश सरकार में मंत्री भी बने. लेकिन उत्तर प्रदेश में उनके दुस्साहस ने भाजपा को नाराज़ कर दिया जिसके कारण उन्हें मंत्रालय से बाहर कर दिया गया.

पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव में सहनी ने 55 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और खुले तौर पर ऐलान किया कि उनका मकसद बीजेपी को सत्ता से हटाना है. हालांकि, यूपी में पार्टी खाता नहीं खोल पाई.

हालांकि, बिहार में 2022 के उपचुनावों में उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें कम से कम मल्लाहों के एक वर्ग का समर्थन प्राप्त है. उदाहरण के लिए कुरहानी उपचुनाव में, जहां साहनी ने जद (यू) और भाजपा के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया, वीआईपी को 10,000 से अधिक वोट मिले, माना जाता है कि वह मल्लाह समुदाय से हैं.

साहनी को इस साल की शुरुआत में अमित शाह से मुलाकात के बाद केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी. हालांकि, भाजपा और साहनी खेमा गठबंधन की बातचीत को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों ने कहा कि वीआईपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ जाने की उम्मीद थी. जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, मल्लाह कुल आबादी का लगभग 3 प्रतिशत हैं.

इस बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का जद (यू) के साथ प्रेम-घृणा का रिश्ता रहा है. मांझी 2014 के लोकसभा चुनाव में जद (यू) में थे और गया आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर उनकी ज़मानत जब्त हो गई थी. 2014 के बाद उन्हें नीतीश कुमार द्वारा सीएम बनाया गया, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था.

मांझी ने नीतीश के खिलाफ बगावत की और अपनी खुद की पार्टी, हम-एस बनाई, जो 2015 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन केवल मांझी ही अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे. वह दलितों के मुसहर तबके से ताल्लुक रखते हैं.

वह 2019 में महागठबंधन का हिस्सा थे और उनकी पार्टी को मिली चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. 2020 तक वह नीतीश कुमार के साथ वापस आ गए और उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीतीं.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है, हाल ही में, उनके सार्वजनिक प्रकोपों से वो सुर्खियों में रहे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनकी पत्नी ने नीतीश को ‘पीएम मटेरियल’ बताते हुए उन्हें कभी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. कुछ दिन बाद उन्होंने सूखी शराब कानून के खिलाफ धरने पर बैठने की धमकी दी. उन्होंने कथित तौर पर पूछा था, “अगर सचिन पायलट ऐसा कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं?”

पिछले बुधवार को उन्होंने टिप्पणी की थी कि नीतीश के कार्यकाल की तुलना में राजद के दौर में शिक्षकों की नियुक्ति काफी बेहतर है. जद (यू) के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि मांझी 2024 के लोकसभा चुनावों में बेहतर सौदे की मांग कर रहे हैं. हालांकि, उनके बार-बार के गुस्से ने जद (यू) को उनके भविष्य के कदमों के बारे में सतर्क कर दिया है. मुसहर राज्य की आबादी का चार प्रतिशत हैं.

अमित शाह ने दो अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए भविष्य के इस घटनाक्रम का संकेत दिया था. “नीतीश जी आपकी पार्टी के लोग लाइन में खड़े हैं”

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा सांसदों के भाजपा में जाने की संभावना है. जद (यू) के कम से कम दो मौजूदा सांसद हैं जो मूल रूप से भाजपा के थे. जद (यू) के कई विधायक हैं जो सुनिश्चित नहीं हैं कि उनकी सीटें बरकरार रहेंगी या राजद में शामिल हो जाएंगी. दिप्रिंट को पार्टी सूत्रों ने बताया कि कम से कम एक पूर्व राजद सांसद भाजपा के संपर्क में हैं.

(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः बीजेपी और कांग्रेस की जाति जनगणना पर दोहरी नीति, सत्ता में रहने पर विरोध, विपक्ष में रहने पर समर्थन


 

share & View comments