scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमराजनीतिछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह एक ‘ऐतिहासिक’ कार्यक्रम होगा.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा.

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह एक ‘‘ऐतिहासिक’’ कार्यक्रम होगा.

साव ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा दिखाया है, जिस प्रकार से पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है, शपथ ग्रहण समारोह भी ऐतिहासिक होने वाला है.’’

भाजपा ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके आदिवासी नेता साय (59) को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना.

नई कैबिनेट में किसे शामिल किया जाएगा और क्या राज्य में दो उप मुख्यमंत्री होंगे, इन अटकलों के बीच साव ने कहा, ‘‘शपथ लेने वाले नेताओं की संख्या के बारे में समय आने पर जानकारी मिल जाएगी.’’

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें 50 हज़ार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

साव ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रतिष्ठित हस्तियां और बुद्धिजीवी समारोह में शामिल होंगे.’’

उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए विपक्ष (कांग्रेस) सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग एक हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर भोपाल से रवाना होकर तीन बजकर 20 मिनट पर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री साइंस कॉलेज के मैदान में शाम चार बजे मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे तथा शाम पांच जकर 25 मिनट पर रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए हैं, जिसमें मध्य के मंच में शपथ ग्रहण होगा तथा एक ओर आमंत्रित किए गए अतिविशिष्ट अतिथि तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच होगा.

इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक लोग शपथग्रहण देख सके इसके लिए ‘एलईडी’ स्क्रीन भी लगाई गई हैं.

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नई मंत्रिमंडल में नए और पुराने नेताओं का मिश्रण हो सकता है. नियम के मुताबिक, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की कुल 90 विधानसभा सीट में से 54 सीट जीतीं. 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीट पर सिमट गई है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: 4 बार के विधायक, 3 बार के सांसद, BJP में अध्यक्ष, कौन हैं छत्तीसगढ़ की कमान संभालने वाले विष्णुदेव साय


 

share & View comments