नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उनकी टिप्पणी के लिए चेतावनी दी. जब AIMIM अध्यक्ष ने मुस्लिम युवाओं से भाजपा द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहने की अपील की है.
ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय को सदर्भित करते हुए कहा कि “युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है. क्या आपके दिल में दर्द नहीं है?”
इस टिप्पणी के बाद सुरेंद्र जैन ने कहा कि जिस तरह से वह (ओवैसी) बार-बार राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की आलोचना करते हैं, वह सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दायरे में भी आता है.
उन्होंने कहा, “मैं औवेसी जैसे नेताओं को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे मुस्लिम समुदाय के लोगों को बार-बार न भड़काएं, वे मुस्लिम समाज को ऐसी अंधेरी गली की ओर धकेल रहे हैं जिसका अंत विकास की ओर नहीं जाता.”
VHP के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन ने एएनआई को बताया कि मैं औवेसी के बयान की निंदा करता हूं और हमने अपनी लीगल सेल टीम को यह देखने के लिए कहा है कि क्या उनका बयान कानूनी सीमाओं के दायरें में है या नहीं, क्या यह संविधान की सीमाओं से परे जा रहा है और कानून का उल्लंघन कर रहा है. अगर ऐसा पाया गया तो अब हम इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर INDIA में एमवीए के समान भागीदार बनना चाहते हैं, सहयोगी बोले, ‘शीर्ष नेता करेंगे फैसले’
‘मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए’
उन्होंने आगे कहा, ”जैसे-जैसे श्री राम की जन्मभूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ओवैसी जैसे कुछ मुस्लिम नेताओं की हताशा तेजी से बढ़ती जा रही है और वे तब और भी अधिक निराश हो रहे हैं जब वे देखते हैं कि मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग भव्य मंदिर के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, हताशा में वे ऐसे शब्द कहते हैं जो न केवल मुस्लिम समाज के एक वर्ग को हिंदुओं के खिलाफ भड़काते हैं बल्कि उन्हें सरकार के खिलाफ भी भड़काते हैं.”
जैसे-जैसे राम मंदिर का उद्घाटन नजदीक आ रहा है, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए.
बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है.
भावनगर में एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा, “युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है. क्या आपके दिल में दर्द नहीं होता है?”
AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा.
ओवैसी ने कहा, “अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें. अपनी मस्जिदों को आबाद रखें. ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं. मुझे उम्मीद है कि आज का युवा, जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा, अपनी नजरें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह कैसे अपनी, अपने परिवार की, अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकते हैं. एकता एक ताकत है, एकता एक वरदान है.”
यह भी पढ़ें: ‘अंबेडकर बनाम आरएसएस’ – नागपुर रैली से कांग्रेस ने शुरू की 2024 के चुनाव की तैयारी