scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिकिसानों के समर्थन में और भी मुखर हुए वरुण गांधी, ट्विटर पर शेयर की अटल बिहारी वाजपेई की क्लिप

किसानों के समर्थन में और भी मुखर हुए वरुण गांधी, ट्विटर पर शेयर की अटल बिहारी वाजपेई की क्लिप

भाजपा सांसद गांधी मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन मुखरता से कर रहे हैं. वाजपेई के भाषण वाला उनका यह ट्वीट केंद्र सरकार के लिये उनके संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 1980 के भाषण की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वाजपेई ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए उनके दमन के खिलाफ तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार को चेतावनी दी थी.

गांधी ने ट्वीट किया, ‘बड़े दिल वाले नेता के समझदारी भरे शब्द…’

भाजपा सांसद गांधी मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन मुखरता से कर रहे हैं. वाजपेई के भाषण वाला उनका यह ट्वीट केंद्र सरकार के लिये उनके संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

वीडियो क्लिप में वाजपेई को एक सभा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि किसानों को डराया नहीं जा सकता.

क्लिप में वाजपेई कहते हैं, ‘अगर सरकार (किसानों को) दबाएगी, कानूनों का दुरुपयोग करेगी और शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन करेगी, तो हम किसानों के संघर्ष में शामिल होने और उनके साथ खड़े होने से नहीं हिचकिचाएंगे.’

गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जो कथित रूप से भाजपा नेताओं से जुड़ी कारों से कुचले गए थे. गांधी को हाल में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया. इसे गांधी से पार्टी नेतृत्व की नाराजगी के रूप में देखा गया था.


यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में मारे गए BJP कार्यकर्ता के परिवार से मैंने क्यों मुलाकात की: योगेंद्र यादव


 

share & View comments