scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिहाथरस का सच छिपाने के लिए 'दरिंदगी' पर उतर चुका है UP प्रशासन: राहुल गांधी

हाथरस का सच छिपाने के लिए ‘दरिंदगी’ पर उतर चुका है UP प्रशासन: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी भारतीय ऐसे बर्ताव का समर्थन नहीं कर सकता.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार को प्रशासन द्वारा कथित तौर पर गांव से बाहर नहीं निकलने देने संबंधी खबर को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि सच छिपाने के लिए उत्तर प्रदेश का प्रशासन ‘दरिंदगी’ पर उतर आया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘उप्र प्रशासन सच छिपाने के लिए दरिंदगी पर उतर चुका है. ना तो हमें, ना मीडिया को पीड़िता के परिवार को मिलने दिया और ना उन्हें बाहर आने दे रहे हैं, ऊपर से परिवारजनों के साथ मार-पीट और बर्बरता.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोई भी भारतीय ऐसे बर्ताव का समर्थन नहीं कर सकता.

उन्होंने एक खबर भी साझा की है जिसके अनुसार, पीड़िता परिवार के परिवार से जुड़े एक बच्चे ने बताया कि पुलिस-प्रशासन परिवार को गांव से बाहर नहीं निकलने दे रहा है.

इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने से रोक दिया और हिरासत में ले लिया था.

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें: वो बीए में दाख़िला लेने गई, ‘मरती’ हुई हालत में वापस आई- क्या हुआ बलरामपुर ‘रेप’ पीड़िता के साथ


 

share & View comments