scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिहरियाणा भाजपा कलह : केंद्रीय मंत्री ने लगाई खट्टर को फटकार, कहा 2019 में सांसदों के लिए नहीं आएंगे काम

हरियाणा भाजपा कलह : केंद्रीय मंत्री ने लगाई खट्टर को फटकार, कहा 2019 में सांसदों के लिए नहीं आएंगे काम

Text Size:

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के एक कार्यक्रम में मंत्री राव इंदरजीत सिंह मनोहर लाल खट्टर की लेटलतीफी से थे नाखुश। गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल न करने पर भी जताई नाराज़गी

नई दिल्ली: भाजपा की हरियाणा यूनिट के बीच पड़ी फूट तब खुलकर बाहर आ गयी जब रविवार को राव इंदरजीत सिंह, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री ने यह कह डाला कि खट्टर सरकार राज्य के सांसदों की 2019 के चुनावों में कोई मदद न कर पाएगी।

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर चल रहे एक समारोह में राव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ बयान दिया । केंद्रीय मंत्री ने यह आरोप लगाया कि जब किसी प्रोजेक्ट के पूरा होने और क्रेडिट लेने की बात आती है तब राज्य की अफसरशाही सांसदों को सूचित नहीं करती है और साथ ही साथ नज़रअंदाज़ भी कर देती है।

समारोह के रंग में भंग

इवेंट पर सिंह ने खट्टर को, जो लेट पहुंचे थे, स्टेज पर धिक्कारा । केंद्र द्वारा प्रायोजित फ्लाईओवर और बाईपास के उद्घाटन पर न आने की बजाये मोदी सरकार की उपलब्धियों वाले इवेंट में जहाँ बुद्धिजीवियों को बुलाया था, पर सीधे पहुँच जाने पर भी नाराज़गी जताई । उन्होंने यह भी कह डाला कि आगामी चुनावों में उनकी खट्टर से कुछ ज़्यादा अपेक्षाएं नहीं है।

सिंह ने कहा, “आज मुझे उदासीनता से कहना पड़ है रहा कि मुझे आपसे कुछ ख़ास उम्मीद नहीं है कि राज्य की सरकार सांसदों की कोई ख़ास मदद करेगी । आपके इतने सारे अफसर हैं, कोई तो आपके लेट आने कि खबर करे? हम ऐसे ही खड़े रहे ।आगे से इस बात का ध्यान रखें वर्ना हमें ना बुलाएं।”

उन्होंने खट्टर सरकार के ऊपर यह आरोप भी लगाया कि वे गुरुग्राम को अपनी स्कीमों से दूर रख रहे हैं। ” यही सुभाष बराला यदि मुख्यमंत्री होते, तो टोहाना भी अब तक स्मार्ट सिटी बन गया होता । मुझे गुरुग्राम से एक और चुनाव लड़ना है, मैं आपसे इस स्मार्ट सिटी मुद्दे पर कुछ करने का अनुरोध करता हूँ”, सिंह ने कहा।

खट्टर का स्पष्टीकरण

हालात को सँभालते हुए खट्टर ने कहा की वे खुश थे की सिंह ने अपनी बात खुल कर कही । खट्टर ने कहा “यह अच्छी बात है कि सिंह ने अपनी बात खुल कर कही पर बेहतर होता यदि उन्होंने यह सब एक चारदीवारी में कहा होता क्योंकि यह घर का मामला है”। उन्होंने कार्यक्रम में देरी से आने के लिए माफ़ी भी मांगी और कहा कि वे किसी और कार्यक्रम में व्यस्त थे ।

रविवार को 46 करोड़ रुपये की लागत से बने हीरो हौंडा चौक पर एक अंडरपास और 20 करोड़ की लागत वाले आईएमटी मानेसर फ्लाईओवर को गुरुग्राम निवासियों के लिए खोला गया । खट्टर इन दोनों के उदघाटन समारोह पर अनुपस्थित रहे ।

Read in English:  Haryana BJP turmoil: Union minister humiliates Khattar, says CM can’t deliver in 2019

share & View comments