scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमराजनीतिमोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल- कानून मेघवाल के हाथ, रिजिजू को मिला पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल- कानून मेघवाल के हाथ, रिजिजू को मिला पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

मेघवाल को इस बदलाव के तहत कानून और न्याय मंत्रालय के अलावा रिजिजू के मौजूदा पोर्टफोलियो भी मिलेंगे. इस बीच किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: एक बड़े कैबिनेट फेरबदल के तहत गुरुवार को किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय और कानून मंत्री बनाया गया.

मेघवाल को इस बदलाव के तहत कानून और न्याय मंत्रालय के अलावा रिजिजू के मौजूदा पोर्टफोलियो भी मिलेंगे. इस बीच किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है.

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सलाह के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के विभागों के पुनर्आवंटन का निर्णय लिया गया, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पोर्टफोलियो किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय और कानून मंत्रालय सौंपा गया है.

रिजिजू ने 8 जुलाई, 2021 को कानून और न्याय मंत्री के रूप में पदभार संभाला था. उन्होंने मई 2019 से जुलाई 2021 तक युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य किया था.

बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में स्तिथ अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मेघवाल को बिलकुल उनके साथ साथ चलते देखा गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्रिमंडल में बदलाव होते ही रिजिजू ने अपने आधिकारिक ट्विटर का बायो भी बदल दिया. उन्होंने अपने बायो से कानून मंत्री हटाकर उसमें पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय लिख दिया हैं.

मंत्रालय में बदलाव के बाद किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री के रूप में सेवा करना एक विशेषाधिकार और सम्मान रहा है.

उन्होंने आगे कहा, “मैं भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों, मुख्य न्यायाधीशों और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों, निचली न्यायपालिका और पूरे कानून अधिकारियों को न्याय की सुरक्षा करने और हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.”

रिजिजू ने कहा, मैं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में उसी जोश के साथ अपना कार्य करूंगा.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में राष्ट्रपति, PM से भी अधिक वेतन पाते हैं SC के जज, चीफ जस्टिश तनख़्वाह पाने में शीर्ष पर


share & View comments