scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे सात मार्च को आशीर्वाद लेने जाएंगे अयोध्या

महाराष्ट्र सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे सात मार्च को आशीर्वाद लेने जाएंगे अयोध्या

भाजपा और एनडीए गठबंधन के अलग होने के बाद शिवसेना प्रमुख ठाकरे की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी. इसके पूर्व 2019 के जून माह में उद्धव अयोध्या गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे. वे सात मार्च को अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन करेंगे. वहीं सीएम सरयू नदी के घाट पर भी जाएंगे.

भाजपा और एनडीए गठबंधन के अलग होने के बाद शिवसेना प्रमुख ठाकरे की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी. इसके पूर्व 2019 के जून माह में उद्धव अयोध्या गए थे. यहां उन्होंने भगवान राम के दर्शन और पूजा अर्चना भी की थी. इस दौरान उनके साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और सभी सांसद भी मौजूद थे.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को कहा,’ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव भगवान राम का आर्शीवाद लेने के लिए सात मार्च को अयोध्या जाएंगे.’

कुछ दिनों पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था राज्य में बनी सरकार के सौ दिन पूरे होने के अवसर पर सीएम ठाकरे अयोध्या जाएंगे. भगवान राम की कृपा से यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

वहीं संजय राउत ने यह भी कहा कि भाजपा पूछ रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब अयोध्या जाएंगे तो क्या वह अपने साथ राहुल गांधी को साथ ले जाएंगे, तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने साथ अयोध्या ले जाएंगे?

बता दें कि इसके पहले सीएम ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर यह भी कहा था कि गठबंधन के नेताओं को भी साथ आना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई मंदिरों में भी जाते है, उन्हें भी साथ चलना चाहिए.

राउत ने ट्वीट किया था, ‘चलो अयोध्या! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे.’

गौरतलब है कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवसेना प्रमुख ने कहा ​था कि वह अयोध्या जाएंगे. लेकिन राज्य में बदले सियासी समीकरण के चलते उनका यह दौरा टल गया था.

share & View comments