scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमराजनीतित्रिपुरा मतदान केंद्र के बाहर भाकपा समर्थक की पिटाई, SP बोले- स्थिति अब नियंत्रण में है

त्रिपुरा मतदान केंद्र के बाहर भाकपा समर्थक की पिटाई, SP बोले- स्थिति अब नियंत्रण में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 60-सदस्यीय विधानसभा सीटों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच, सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. राज्य में सुबह 11 बजे तक 31.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

हालांकि, चुनाव के परिणाम 2 मार्च को आएंगे.

मतदान के बीच दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिर बाज़ार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समर्थक की पिटाई की गई, जिसपर साउथ त्रिपुरा के एसपी ने कहा, ”उन्हें हमारे अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है. शांति बाज़ार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेंगे. हालांकि, अब स्थिति अब नियंत्रण में है.”

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से अपने मताधिकार इस्तेमाल करते हुए भयमुक्त हो कर वोट डालने की अपील की.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने बताया कि राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में मतदान करेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1,100 केंद्रों को संवेदनशील और 28 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है. कम से कम 97 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला चुनाव कर्मी कर रही हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘हमारे पास पहले से ही CM है’- केंद्रीय मंत्री भौमिक ने मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया


‘अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ”त्रिपुरा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाएं. मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.”

समृद्ध त्रिपुरा के लिए मतदान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के सभी नागरिकों से मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट किया, ”त्रिपुरा के बहनों और भाइयों से विकास की सरकार बनाने और शांति और प्रगति का जो दौर शुरू हो चुका है, उसे सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मतदान करने का आग्रह करता हूं. बाहर आएं और समृद्ध त्रिपुरा के लिए मतदान करें.”

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी त्रिपुरा के लोगों से अपील की कि वे ‘भयमुक्त होकर’ मतदान में हिस्सा लें.

खड़गे ने ट्वीट किया, ”त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं. सभी लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और शांति एवं प्रगति के लिए मतदान करें.”

उन्होंने आगे कहा, ‘भयमुक्त होकर मतदान करें.’

राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताया और कहा कि उनकी पार्टी पिछले बार के चुनाव से इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने महारानी तुलसीवाटी गर्ल्स स्कूल में स्थापित एक मतदान केंद्र जाते समय संवाददाताओं से कहा, ”मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि भाजपा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. पार्टी को पिछली बार की तुलना में अधिक सीट मिल सकती हैं.”

त्रिपुरा का चुनाव इस साल का पहला चुनाव है. नागालैंड और मेघालय विधानसभाओं के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा, इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए पांच और राज्यों में चुनाव होने हैं.

वर्षों से कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस और सीपीआईएम ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के मकसद से चुनाव पूर्व गठबंधन किया है, जबकि बीजेपी जो अपनी सत्ता को बरकरार रखना चाहती है इस बार इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (आईपीएफटी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में किंगमेकर के रूप में देखे जा रहे तिपरा मोथा 2021 में शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा द्वारा बनाई गई एक प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टी के रूप में उभरे हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने भी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

बीजेपी 55 सीटों पर और आईपीएफटी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लेफ्ट क्रमशः 47 और कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कुल 47 सीटों में से सीपीएम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ेंः तिपरा सुप्रीमो प्रद्योत देबबर्मा बोले- ‘अपने लोगों की सेवा के लिए चुनावी राजनीति की जरूरत नहीं’


share & View comments