scorecardresearch
Saturday, 7 September, 2024
होमराजनीतितोमर vs सिंधिया, चौहान vs शर्मा- चुनाव आते ही MP-BJP में बढ़ी प्रतिद्वंद्विता, CM दावेदारों की लगी भरमार

तोमर vs सिंधिया, चौहान vs शर्मा- चुनाव आते ही MP-BJP में बढ़ी प्रतिद्वंद्विता, CM दावेदारों की लगी भरमार

ऐसा पता चला है कि मध्य प्रदेश बीजेपी में मतभेद बढ़ रहे हैं, जबकि आलाकमान नए चेहरों को बढ़ावा देने और राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सीएम चौहान से आगे देखने पर विचार कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: 3 सितंबर को मध्य प्रदेश (एमपी) में पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा शुरू की गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा में एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को न बुलाए जाने पर, सार्वजनिक रूप से उनका गुस्सा फूटा. जो सत्तारूढ़ दल की राज्य इकाई में बढ़ते मतभेदों को उजागर करती है.

यह सिर्फ उमा भारती की बात नहीं है. इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य भाजपा में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कई स्तर पर संघर्ष चल रहा है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल नेता भी शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी नए चेहरों को बढ़ावा देने और पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चौहान से इतर अलग और आगे देखने पर विचार कर रहा है.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों और राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, इस पद के इच्छुक लोगों की कतार लंबी है और इसमें प्रमुखता से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य भाजपा प्रमुख वी.डी. शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के नाम शामिल हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) फग्गन सिंह कुलस्ते और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह भी प्रभावशाली नेता हैं.

2021 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश बीजेपी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ”मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की दौड़ में केवल दो उम्मीदवार बचे हैं. मोदी जी के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल हैं और संघ के उम्मीदवार वी.डी. शर्मा. मुझे बाकी उम्मीदवारों से सहानुभूति है.”

लेकिन अब दावेदारों का दायरा बढ़ गया है.

पार्टी सदस्यों के बीच स्पष्ट मतभेदों पर टिप्पणी करते हुए, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा, “हम विविधता में एकीकृत हैं, यही कारण है कि हमारी अलग-अलग आवाज़ें हो सकती हैं. हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं, लेकिन हमारे पास केवल एक ही उम्मीदवार है, जो कमल (भाजपा का प्रतीक) है, जिसके लिए हम काम करते हैं और चुनते हैं.

इस बीच, विशेषज्ञों का कहना है कि केवल भाजपा ही राज्य में गुटबाजी का सामना नहीं कर रही है.

राजनीतिक टिप्पणीकार बद्री नारायण ने कहा, “दोनों पार्टियों में गुट बने हुए हैं, यह केवल भाजपा तक ही सीमित नहीं है. कांग्रेस में भी गुट हैं. हां भाजपा में अधिक हैं, लेकिन भाजपा की अनुनय शक्ति भी अधिक है और वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सभी एकजुट होकर काम करें. ”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक (जहां इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से हार गई) उनके लिए मुश्किल था. लेकिन इतने सारे नेताओं का होना आपकी ताकत भी बन जाता है. जितने अधिक नेता, उतनी अधिक शक्ति – इसलिए इसे इस नजरिए से भी देखा जा सकता है, क्योंकि यह लामबंदी के दौरान काम आता है. हर कोई कहता था कि उत्तर प्रदेश में कई गुट हैं, लेकिन देखिए उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया.”

दिप्रिंट मध्य प्रदेश भाजपा के भीतर कुछ कथित प्रतिद्वंद्वियों पर नजर डाल रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘रेड कार्पेट सिर्फ विदेशी निवेशकों को नहीं’, महाराष्ट्र में चीनी सहकारी समितियों की मदद को मिली मंजूरी


उमा भारती

हालांकि भारती के बारे में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में बात नहीं की जा रही है, लेकिन वह प्रभावशाली बनी हुई हैं, खासकर राज्य में लोधी समुदाय के सदस्यों के बीच.

पिछले सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अपनी पार्टी के सहयोगियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे (पार्टी के अन्य सदस्य) इस बात से घबराए हुए थे कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो सारा ध्यान उन पर होगा.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में नेता ने यह भी कहा कि अब वह आमंत्रित किए जाने पर भी यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगी.

पूर्व सीएम का राज्य में पार्टी सहयोगियों के साथ संघर्ष का एक लंबा इतिहास रहा है, यह 2005 में शुरू हुआ था जब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सीएम के रूप में उनकी वापसी की कोशिश को नजरअंदाज कर दिया था.

भारती, जिन्हें 2003 के एमपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का श्रेय दिया जाता है, को 1994 के हुबली दंगों से संबंधित एक मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद 2004 में सीएम पद छोड़ना पड़ा था.

2004 में कर्नाटक सरकार द्वारा मामला वापस लेने के बाद, भारती कथित तौर पर बाबूलाल गौर की जगह सीएम के रूप में वापसी करना चाहती थीं, जिन्होंने कार्यालय में उनकी जगह ली थी. हालांकि, पार्टी आलाकमान ने बाध्य नहीं किया.

गौर को सीएम की सीट पर स्थापित करने के पंद्रह महीने बाद, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 2005 में उनकी जगह शिवराज सिंह चौहान को नियुक्त किया,और इस पद के लिए भारती के दावों को नजरअंदाज कर दिया.

इस कदम के कारण भारती ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई, जिसके परिणामस्वरूप 2005 में उन्हें निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष एल.के. आडवाणी के खिलाफ ”अनुशासनात्मक कार्रवाई” की भी मांग की थी.

पूर्व मुख्यमंत्री 2011 में भाजपा में लौट आईं और 2014 में पहली नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं.

हालांकि, चौहान के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता कायम है.

नाम न छापने की शर्त पर राज्य के एक भाजपा नेता ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से उनका सीएम चौहान के साथ टकराव चल रहा है. भारती बुन्देलखण्ड क्षेत्र से हैं और राज्य के लोधी समुदाय के बीच उनकी मजबूत पकड़ है. ”

राज्य में शराबबंदी कानून की मांग को लेकर मुखर पूर्व सीएम ने एक बार शराब की दुकान पर पत्थर फेंक दिया था, जिससे सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. इस साल फरवरी में, चौहान सरकार ने शराब की दुकानों और दुकान बार से जुड़े “अहाटों” या पीने के क्षेत्रों को बंद करने के लिए एक कानून पारित किया, जिससे राज्य शराबबंदी के करीब एक कदम आगे बढ़ गया.

प्रह्लाद सिंह पटेल

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री (MoS), पटेल राज्य के दमोह लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य हैं. उन्होंने पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.

पटेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी और सूत्रों के मुताबिक, भारती का समर्थन करने वालों में से एक थे जब उन्होंने चौहान को सीएम बनाए जाने के बाद पार्टी के खिलाफ विद्रोह किया था. हालांकि, बाद में वह फिर से पार्टी में शामिल हो गए.

ऊपर उद्धृत राज्य भाजपा नेता ने कहा, “प्रह्लाद पटेल और (भाजपा राज्य प्रमुख) वी.डी. शर्मा के बीच भी रिश्ते सामान्य नहीं है. पटेल की राजनीति की शुरुआत उमा भारती के खेमे से मानी जाती है. लोधी वोटबैंक सहित पिछड़े वर्गों के बीच भी उनका काफी प्रभाव है. चूंकि ओबीसी मतदाता मध्य प्रदेश की राजनीति के केंद्र में हैं, इसलिए जहां तक जाति और सामाजिक अंकगणित का सवाल है, वह (संभावित सीएम के रूप में) बिल में फिट बैठते हैं. ”

नरेंद्र सिंह तोमर बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं. सूत्रों ने कहा कि हालांकि यह क्षेत्र पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन समय के साथ कांग्रेस की पकड़ मजबूत होने के साथ यहां दरारें पैदा हो गई हैं.

एक दूसरे भाजपा नेता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तोमर की कथित प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात की.

नेता ने कहा,“नरेंद्र सिंह तोमर बनाम सिंधिया प्रतिद्वंद्विता काफी (अच्छी तरह से) ज्ञात है और भाजपा पिछले साल पहली बार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से मेयर का चुनाव हार गई थी. ग्वालियर-चंबल सिंधिया और तोमर का गृह क्षेत्र है. ग्वालियर सिंधिया का गृहनगर है, जबकि मुरैना (चंबल में) तोमर का लोकसभा क्षेत्र है. अंदरूनी कलह के कारण टिकट वितरण प्रभावित हुआ और आखिरकार भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा.”

पहले की रिपोर्टों में संकेत दिया गया था कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र पर सिंधिया के बढ़ते फोकस के कारण, उनके और तोमर के बीच संबंधों में खटास आ गई थी, हालांकि दोनों ने इसे सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देने से परहेज किया है.

दूसरे नेता ने कहा, “कहा जाता है कि तोमर ने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने में प्रमुख भूमिका निभाई थी, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई क्योंकि दोनों एक ही क्षेत्र से हैं.”

2021 में, जब तोमर के मुरैना निर्वाचन क्षेत्र के दो गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई, तो सिंधिया ने न केवल प्रभावित परिवारों का दौरा किया, बल्कि 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की.

एक तीसरे वरिष्ठ नेता ने याद किया,“सिंधिया की यात्रा के दौरान, भाजपा का कोई भी नेता उनके साथ नहीं देखा गया, हालांकि उनके समर्थक जो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, वहां मौजूद थे. एक दिन बाद, तोमर ने भी परिवारों से मुलाकात की और समर्थन की पेशकश की. मंत्री इस बात से बहुत खुश नहीं थे कि उनके दौरे से पहले, सिंधिया ने परिवारों से मुलाकात की. ”

एक चौथे वरिष्ठ नेता ने कहा कि तोमर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

भाजपा के एक केंद्रीय पदाधिकारी ने कहा, “तोमर और सिंधिया दोनों खेमों के कार्यकर्ता टिकटों पर नजर गड़ाए हुए हैं. जब अमित शाह जी (जुलाई में) आये थे तो उनमें से कई लोग भोपाल में एकत्र हुए थे. भाजपा के लिए टिकट वितरण करना एक चुनौती होगी. ”

तोमर को एमपी बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि सिंधिया, जिन्होंने 2020 में 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी – राज्य में पिछली कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिरा दिया था – को लंबे समय से सीएम पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

कहा जाता है कि कांग्रेस में रहते हुए नाथ और दिग्विजय सिंह के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता के मूल में यही आकांक्षा थी.

जबकि वह अब केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, कहा जाता है कि उन्हें भाजपा नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए उनके घरेलू मैदान पर उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

इस महीने की शुरुआत में सिंधिया के बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. झा जब कांग्रेस में थे तब वे सिंधिया की आलोचना में मुखर थे, लेकिन उन्हें तोमर का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी माना जाता है.

पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “सिंधिया ने ग्वालियर में झा के आवास पर दोपहर का भोजन किया. उनकी बंद कमरे में बैठक हुई. यह पहली बार है कि सिंधिया उनसे मिलने आये हैं. कई लोग इसे एक बड़े राजनीतिक बयान के रूप में देख रहे हैं, ”

वी.डी. शर्मा बनाम सीएम चौहान

एमपी बीजेपी नेताओं के मुताबिक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और सीएम चौहान के बीच भी प्रतिद्वंद्विता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से निकले शर्मा मप्र के महाकौशल क्षेत्र से हैं और केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें राज्य में चौहान सरकार द्वारा किए गए कार्यों को उजागर करने के लिए कहा है.

दूसरी ओर, चौहान चार बार मप्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने वाले पहले भाजपा राजनेता हैं और उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी का करीबी माना जाता है. आडवाणी. वह एकमात्र नेता हैं जो भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी-एल.के. आडवाणी के शासनकाल के दौरान मुख्यमंत्री बने. आडवाणी युग जो आज भी सत्ता में है. हालांकि उनका गढ़ भोपाल संभाग माना जाता है और वह विदिशा से लोकसभा सांसद रह चुके हैं, लेकिन चार बार मुख्यमंत्री रहने के बाद पूरे राज्य में उनकी व्यापक अपील है.

उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई कई महिला-केंद्रित कल्याण योजनाओं के कारण, उन्हें ‘मामा’ (मामा) उपनाम मिला. राज्य ओबीसी कल्याण आयोग के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वह एक जन नेता और उस राज्य में पार्टी का ओबीसी चेहरा हैं, जहां लगभग आधी आबादी ओबीसी है.

शर्मा और चौहान के बीच ‘गर्मजोशी’ वाले रिश्ते और कार्यकर्ताओं के मनोबल पर इसके प्रभाव का मुद्दा कथित तौर पर इस साल मई में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उठाया गया था.

पार्टी के एक दूसरे पदाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को भी इससे अवगत कराया गया है, खासकर आगामी विधानसभा चुनाव पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

ऊपर उद्धृत चौथे वरिष्ठ नेता के अनुसार, “मध्य प्रदेश में पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक के दौरान, अमित शाह ने शर्मा को स्पष्ट कर दिया था कि राज्य इकाई को चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को उजागर करने की जरूरत है.”


यह भी पढ़ें: राजनीतिक लाभ या जमीनी स्तर तक शासन की पहुंच: क्यों भारत में 2020 के बाद से 50 नए जिले बनाए गए


कैलाश विजयवर्गीय

अमित शाह के करीबी माने जाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दूसरे सीएम पद के दावेदार हैं. वह मालवा-निमाड़ क्षेत्र (इंदौर और उज्जैन सहित अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ) से आते हैं, जिसे भाजपा और आरएसएस का गढ़ माना जाता है.

हालांकि 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यहां सबसे अधिक सीटें जीतीं,चौथे वरिष्ठ नेता ने कहा. “अतीत में, कुशाभाऊ ठाकरे, सुंदर लाल पटवा और कैलाश जोशी सहित राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता इस क्षेत्र से आए हैं.”

जून 2020 में, पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने 2018 के राज्य चुनावों में पार्टी की हार के लिए विजयवर्गीय को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विजयवर्गीय ने आधिकारिक उम्मीदवारों के वोट खाने के लिए मालवा में बागी उम्मीदवार रखे, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ.

उन्होंने विजयवर्गीय पर चौहान सरकार को पटरी से उतारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

हालांकि, 2021 के एक कार्यक्रम का एक वीडियो, जिसमें विजयवर्गीय और चौहान को हाथ पकड़कर और 1975 की फिल्म शोले का लोकप्रिय बॉलीवुड गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ (हम इस दोस्ती को कभी नहीं तोड़ेंगे) गाते हुए दिखाया गया था, उस वर्ष वायरल हो गया. .

चौथे नेता ने कहा, “विजयवर्गीय और चौहान दोनों एक ही समय में राजनीति में आए और दोस्त माने जाते थे. हालांकि, जैसा कि नियति को मंजूर था, एक राज्य का मुख्यमंत्री बन गया जबकि दूसरा उसकी जगह लेने की भावना रखता रहा. समय के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई.”

नेता ने कहा, “विजयवर्गीय को राष्ट्रीय राजनीति में भेजा गया क्योंकि पार्टी ने उन्हें स्थिति को संभालने के लिए पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन सिंधिया के प्रवेश के बाद, दोनों ने एक बार फिर सार्वजनिक रूप से अपने पुराने बंधन को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है, शायद यह संदेश देने के लिए कि वे एक साथ अधिक मजबूत हैं.

नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश में एक और मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. वह राज्य में बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा हैं और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. वह मुरैना क्षेत्र से आते हैं और 2003 से मंत्री हैं, जब चौहान सीएम नहीं बने थे.

मिश्रा दतिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो राज्य के ग्वालियर संभाग में आता है और कहा जाता है कि वह वहां काफी लोकप्रिय हैं.

2020 में, जैसे ही यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है, चौहान और मिश्रा दोनों के समर्थकों ने विधायक दल की बैठक के दौरान स्पष्ट शक्ति प्रदर्शन में नारे लगाए.

सूत्रों के अनुसार इतना ही नहीं, दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट किया था कि जब भाजपा 2018 में विपक्ष के नेता का फैसला करना चाह रही थी तो मिश्रा भी एक दावेदार थे, लेकिन चौहान ने एक लो-प्रोफाइल नेता गोपाल भार्गव को वोट दिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सरकार बदलने की घटना पर स्वेच्छा से कार्यभार उन्हें सौंप देंगे.

मिश्रा को अक्सर चौहान सरकार में ‘नंबर 2’ के रूप में देखा जाता है.

ऊपर उद्धृत चौथे नेता ने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्यों में नेताओं की एक नई पीढ़ी को बढ़ावा देना चाहता है, और इसलिए मध्य प्रदेश में वह निश्चित रूप से शिवराज चौहान से आगे देख रहा है.” नेता ने कहा, ”मिश्रा इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं.”

दिप्रिंट ने पहले बताया था कि कैसे मिश्रा एक समय में चौहान के विश्वासपात्र हुआ करते थे, लेकिन अब वह अमित शाह जैसे केंद्रीय नेताओं के अंदरूनी हलकों में शामिल हो गए हैं. ‘पार्टी इस बात से भी वाकिफ है कि बीजेपी को दोबारा सरकार बनाने में उन्होंने क्या भूमिका निभाई.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हरियाणा में ‘अच्छे वेतन और जॉब को रेग्युलराइज़ करने’ की मांग कर रहीं आशा वर्कर्स, एक महीने से हैं हड़ताल पर


 

share & View comments