scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीति'चिंतन शिविर' के लिए ट्रेन से उदयपुर- राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस के लिए क्या है योजना

‘चिंतन शिविर’ के लिए ट्रेन से उदयपुर- राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस के लिए क्या है योजना

सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में प्रस्ताव लाया गया और सदस्यों ने सहमति व्यक्त की कि 13 से 15 मई तक उदयपुर में विचार-मंथन सत्र से पहले यह 'अच्छा ऑप्टिक्स' होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: ‘अच्छी रणनीति’ के लिए 13-15 मई के लिए निर्धारित कांग्रेस पार्टी के मेगा ‘चिंतन शिविर‘ (विचार-मंथन सत्र) के लिए राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के ट्रेन से राजस्थान के उदयपुर की यात्रा करने के प्रस्ताव पर पार्टी विचार कर रही है.

दिप्रिंट को जानकारी मिली है कि पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था.

बैठक में भाग लेने वाले सीडब्ल्यूसी के एक सदस्य के अनुसार, समिति के सदस्यों से उनकी राय पूछी गई कि क्या यह एक अच्छी रणनीति होगी. उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ‘मेरे सहित अधिकांश सदस्य इस बात से सहमत थे कि यह एक अच्छा कदम होगा और शिविर की शुरुआत के साथ ही अच्छा ऑप्टिक्स भी होगा.’

पार्टी के एक अन्य सूत्र ने कहा कि राहुल और अन्य वरिष्ठ नेता 12 मई को दिल्ली से उदयपुर के लिए शाम की ट्रेन में सवार होने पर विचार कर रहे हैं. वे 13 मई की सुबह उदयपुर पहुंचेंगे.

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य उनके साथ जा सकते हैं, या यह नेताओं का एक चुनिंदा समूह हो सकता है. ब्योरा तैयार किया जा रहा है. लेकिन जब तक कुछ प्रक्रियात्मक रूप से गलत नहीं होता है, तब तक ऐसा होने की सबसे अधिक संभावना है. हम ट्रेन में कम से कम दो कोच बुक करने पर विचार कर रहे हैं.

सोमवार सीडब्ल्यूसी की बैठक 13-15 मई के सत्र के एजेंडे और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को पुनर्जीवित करने की योजना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पहले गठित छह समन्वय पैनल के प्रस्तावों को बैठक में रखा गया.

सीडब्ल्यूसी में उद्घाटन भाषण देते हुए, सोनिया ने कहा कि ‘कोई जादू की छड़ी नहीं है’ और यह ‘केवल निस्वार्थ कार्य, अनुशासन और सामूहिक उद्देश्य की भावना के साथ’ पार्टी अपनी ख़राब प्रदर्शन से बाहर आ सकती है. पार्टी हम में से प्रत्येक के जीवन के लिए महत्वपूर्ण रही है. इसने हमारी पूर्ण निष्ठा की अपेक्षा की है और हम में से प्रत्येक के लिए अच्छा रहा है. अब जब हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, तो यह जरूरी है कि हम आगे बढ़ें और पार्टी को अपना कर्ज पूरी तरह से चुकाएं.

फरवरी-मार्च के राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, तब से पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग जोर पकड़ रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक असंतुष्ट समूह G-23 (अब G-21) के नेताओं ने भी बदलाव और अधिक पारदर्शिता की मांग करते हुए, अपनी आवाज़ उठाई थी. दिलचस्प बात यह है कि इस समूह के छह सदस्यों को ‘चिंतन शिविर’ के समन्वय पैनल का हिस्सा बनाया गया था.


यह भी पढ़ें :गुजरात में बोले राहुल गांधी- भाजपाई हुकूमत आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर डाका डाल रही है


50 अंडर 50

सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले 422 प्रतिनिधियों में से लगभग 50 प्रतिशत 50 वर्ष से कम आयु के थे और इसमें से 50 प्रतिशत, 30-35 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु के थे.

उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है.’

सुरजेवाला ने यह भी बताया कि 13-15 मई के ‘चिंतन शिविर’ के लिए किसे आमंत्रित किया गया है – सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य, राज्य इकाइयों के प्रमुख, पार्टी विधायक, सांसद, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री, सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी. महिला विंग, साथ ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI), पार्टी की छात्र शाखा के सदस्य. इसके अलावा, 50 लोगों को भी आमंत्रित किया गया था, जो या तो समन्वय समितियों का हिस्सा हैं, या विशेष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा चुने गए हैं.

पहले उद्धृत सीडब्ल्यूसी सदस्य ने यह भी कहा कि कुछ ‘कार्रवाई योग्य बिंदु’ उन पैनलों द्वारा बनाए गए थे जिन्होंने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे.

सदस्य ने कहा, ‘मुकुल वासनिक (संगठन पैनल के संयोजक और जी -23 सदस्य) ने पांच साल के कार्यकाल और एक परिवार के लिए एक पद के सिद्धांत के साथ अधिक निर्वाचित पदों का प्रस्ताव रखा. वासनिक ने पार्टी के संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की समूह की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी सामने रखा.’

सामाजिक न्याय के पैनल के प्रमुख के रूप में, सलमान खुर्शीद ने प्रस्ताव दिया कि पार्टी संसद और विधानसभाओं में ओबीसी कोटा पर जोर दे. उन्होंने टिकट वितरण सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पार्टी के भीतर आंतरिक कोटा का भी सुझाव दिया.

पी चिदंबरम (अर्थव्यवस्था पैनल के प्रमुख) ने बताया कि भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के विपरीत कल्याणकारी योजनाओं पर अपने राजस्व से 10 प्रतिशत कम खर्च कर रही थी.

उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राजनीतिक पैनल ने चीन जैसे अपने पड़ोसियों के साथ भारत के मुद्दों पर चर्चा की, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के नेतृत्व वाले युवाओं के पैनल ने 50 वर्ष से कम आयु वालों के लिए आरक्षण पर जोर दिया. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कृषि पर पैनल ने किसानों के लिए एमएसपी समर्थन के बारे में बात की.

सांसद जयराम रमेश, एक अन्य जी -23 सदस्य, ने नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘प्रत्येक समूह में नौ सदस्य होते हैं और वे व्यापक मुद्दों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए पिछले कुछ दिनों से बैठक कर रहे हैं. हम घोषणा पत्र का मसौदा तैयार नहीं करने के लिए उदयपुर जा रहे हैं, हम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और पुनर्जीवित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के लिए उदयपुर जा रहे हैं.

तथ्य यह है कि हम चिंतन शिविर आयोजित कर रहे हैं, यह एक शक्तिशाली संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष समझ रही हैं. यह कोई अनुष्ठान नहीं है. यह इस लंबी यात्रा में एक मील का पत्थर है.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें : AICC में सोनिया ने कांग्रेस को रिवाइव करने पर जोर दिया, कहा- पार्टी के लिए कर्ज चुकाएं


 

share & View comments