scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिTMC MP ने राम के चेलों की तुलना दुष्कर्मियों से की, भड़की BJP बोली-पुलिस FIR नहीं दर्ज कर रही

TMC MP ने राम के चेलों की तुलना दुष्कर्मियों से की, भड़की BJP बोली-पुलिस FIR नहीं दर्ज कर रही

BJP ने MP कल्याण बनर्जी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाय़ा, कहा पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया है. TMC ने कहा BJP टिप्पणी को 'सांप्रदायिक रंग' दे रही है.

Text Size:

कोलकाता: लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद कल्याण बनर्जी की एक टिप्पणी के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं, जिसमें उन्होंने भाजपा की आलोचना करने के लिए रामायण का जिक्र किया था.

कल्याण बनर्जी ने शनिवार शाम हावड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीता भाग्यशाली थीं कि उनका अपहरण रावण ने किया था.

बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में पिछले साल एक दलित युवती के कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘सीता ने एक बार राम से कहा था कि अच्छा हुआ कि उनका अपहरण उनके (राम के) चेले (शिष्य) ने नहीं किया, अन्यथा उनका हश्र भी हाथरस की बलात्कार पीड़िता जैसा होता.

उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब वह आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभर रही भाजपा और उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार की आलोचना करने की कोशिश कर रहे थे.

तृणमूल कांग्रेस ने जहां इस पर सांसद का बचाव करने की कोशिश की, वहीं, भाजपा ने सांसद पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया, और साथ ही कहा कि कोलकाता और हावड़ा में पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है.


य़ह भी पढ़ें: ‘जयश्री राम’ की जगह ‘जय मां दुर्गा’ के उद्घोष के साथ भाजपा बंगाली भावनाओं की नब्ज पकड़ रही है


‘आपत्तिजनक बयान’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिप्रिंट से बातचीत में कहा कि तृणमूल सांसद का इस तरह का ‘आपत्तिजनक’ बयान ‘उनकी संस्कृति’ को दर्शाता है.

बनर्जी के संबोधन वाले वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब वह इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे, तो वहां मौजूद लोगों के खुश होकर तालियां बजाने की आवाज हर कोई सुन सकता है. इससे समझ आता है कि यह सब उन्होंने क्यों कहा. तृणमूल हमेशा एक समुदाय को खुश करने की कोशिश करती है. यह तृणमूल की तुष्टिकरण की राजनीति का एक कुरूप चेहरा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें राज्य के 70 फीसदी लोगों की परवाह नहीं है, वे केवल 30 फीसदी के लिए सरकार हैं.’

बताया जाता है कि बंगाल की कुल आबादी में मुसलमानों का संख्या 30 प्रतिशत है.

उन्होंने कहा, ‘हमने कोलकाता पुलिस और हावड़ा पुलिस के पास शिकायतें दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने उन्हें दर्ज करने से इनकार कर दिया. इन टिप्पणियों से एक समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई हैं. क्या कोई दूसरे समुदाय के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त कर सकता है? हम अभी भी शांत हैं. यह हमारी सहिष्णुता की संस्कृति को दर्शाता है.’

भाजपा की तरफ से कथित रूप से उठाई गई शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें देखना पड़ेगा कि वास्तव में क्या कहा गया था और यदि कोई एफआईआर दर्ज कराई गई हो तो उसमें क्या लिखा है यह देखने की जरूरत है. अब तक, हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.’

हावड़ा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे. अधिकारी ने कहा, ‘कल्याण बनर्जी भी हिंदू हैं. इसलिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप सही नहीं लगता है. फिर भी हम इस पर गौर करेंगे.’

‘भाजपा मुश्किलें खड़ी कर रही’

बनर्जी का बचाव करते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ‘बंगाल में सिर्फ मुश्किलें खड़ी करने के लिए है.’

तृणमूल नेता और राज्य में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘वे कल्याण की टिप्पणी को भ्रामक तरीके पेश करके हिंसा भड़का रहे हैं. उन्होंने देवताओं का कोई अपमान नहीं किया है. उन्होंने भाजपा के सदस्यों के बारे में टिप्पणी की थी न कि देवी-देवताओं के बारे में. लेकिन, भाजपा हमेशा हर चीज को सांप्रदायिक तरीके से मोड़ने की कोशिश करती है.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ममता के दक्षिण बंगाल के गढ़ को भेदने में BJP के लिए अहम है माटुआ लेकिन CAA पर टिका है समर्थन


 

share & View comments