scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिसुष्मिता देव का कांग्रेस पर तंज, कहा- गोवा में 'बड़े भाई' वाले रवैये से गठबंधन नहीं बन सकता

सुष्मिता देव का कांग्रेस पर तंज, कहा- गोवा में ‘बड़े भाई’ वाले रवैये से गठबंधन नहीं बन सकता

गोवा में तृणमूल की सह-प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुष्मिता ने कांग्रेस के इस कथन को लेकर भी उस पर निशाना साधा कि गोवा में ममता बनर्जी की पार्टी भाजपा विरोधी वोट बांट रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की नेता सुष्मिता देव ने बुधवार को कांग्रेस पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि गोवा में भाजपा का मुकाबला करने के लिए उनकी पार्टी व्यापक विपक्षी गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह ‘बड़े भाई’ वाले रवैये से संभव नहीं हो सकता.

गोवा में तृणमूल की सह-प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुष्मिता ने कांग्रेस के इस कथन को लेकर भी उस पर निशाना साधा कि गोवा में ममता बनर्जी की पार्टी भाजपा विरोधी वोट बांट रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस तर्क पर जाएं तो फिर उसने भी पश्चिम बंगाल में भाजपा विरोधी वोट को बांटने का प्रयास किया था.

सुष्मिता ने कहा, ‘आज तक कांग्रेस गोवा के लोगों को इसका जवाब नहीं दे सकी कि पिछली बार सबसे बड़ा दल होने के बावजूद वह सरकार क्यों नहीं बना सकी. जब तृणमूल कांग्रेस ने यहां कदम रखा तो यहां एक अभाव था. लोग भाजपा को नहीं चाहते और वे कांग्रेस को लेकर भी संदेह और निराशा में हैं.’

गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.

तृणमूल कांग्रेस राज्य में सोशल मीडिया मंचों और दूसरे माध्यमों से जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी है.

सुष्मिता देव के अनुसार, गोवा के लोग ऐसे मजबूत नेता और पार्टी को चाहते है जो झुकने वाले नहीं हों.

तृणमूल कांग्रेस की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा की ओर से विपक्षी एकता की पैरवी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘विपक्षी एकजुटता की बात बहुत अच्छी है. लेकिन जब आप किसी के साथ एकजुट होते हैं तो यह एकजुटता कैसी होगी, यह उस पार्टी की ताकत पर निर्भर करती है.’

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर सुष्मिता ने कहा, ‘जब आप बड़ा गठबंधन करते हैं तो चाहे आप राष्ट्रीय पार्टी हों या फिर क्षेत्रीय दल हों, आपको अपनी ताकत और कमजोरी का अहसास करना होता है. आप बड़े भाई वाले रवैये के साथ यह नहीं कर सकते.’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के साथ गोवा में गठबंधन को लेकर किसी तरह की बातचीत से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया था.

तृणमूल कांग्रेस पर लग रहे भाजपा विरोधी वोट को बांटने के आरोप पर सुष्मिता ने कहा, ‘आज क्या कोई प्रियंका गांधी से ऐसा कहेगा? आप यह स़वाल करते कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का वोट काट रही हैं. आप यह सवाल उनसे नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास राष्ट्रीय दल का बैनर है, जबकि कई राज्यों में वे जीरो हैं.’

यह पूछे जाने पर कि क्या गोवा में तृणमूल कांग्रेस की हार होने पर ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की उम्मीदों को धक्का लगेगा, तो उन्होंने कहा कि गोवा में जीत या हार से यह तय नहीं होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी या उनकी पार्टी दौड़ में शामिल होगी या नहीं.

कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता ने जोर देकर कहा, ‘क्या हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 10 सीट से कम आने पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो जाएंगे? यह सवाल कोई नहीं पूछेगा. फिर हमसे यह सवाल क्यों पूछा जाता है.’

share & View comments