scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'यह जीत की शुरुआत है', मुंबई अंधेरी ईस्ट से उपचुनाव में विजयी होने के बाद बोले उद्धव ठाकरे

‘यह जीत की शुरुआत है’, मुंबई अंधेरी ईस्ट से उपचुनाव में विजयी होने के बाद बोले उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने कहा कि हमारा नाम और चुनाव चिन्ह सीज कर दिया गया, उन लोगों के बारे में बोलना मूर्खता है जिनके कारण हमारी पार्टी का प्रतीक चिन्ह और नाम सीज किय गया.

Text Size:

नई दिल्ली: पार्टी से शिंदे गुट से अलग होने के बाद मुंबई के अंधेरी ईस्ट सीट पर चुनाव जीतना उद्धव गुट की शिवसेना के लिए अच्छी खबर है. उनकी उम्मीदवार रुतुजा लटके ने उपचुनाव में जीत हासिल की है.

उद्धव ठाकरे ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमारे खिलाफ साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते. यह हमारी जीत की शुरुआत है. हमारा नाम और चुनाव चिन्ह सीज कर दिया गया, उन लोगों के बारे में बोलना मूर्खता है जिनके कारण हमारी पार्टी का प्रतीक चिन्ह और नाम सीज किय गया.’

गौरतलब है कि पार्टी से शिंदे गुट के अलग होने के बाद यह पहला चुनाव था, जो उद्धव गुट की शिवसेना के लिए एक परीक्षा के तौर पर था.

रुतुजा लटके ने कहा पति के किए गये वादे पूरा करूंगी

अंधेरी ईस्ट उपचुनाव के लिए उद्धव ठाकरे धड़े की शिवसेना की विजयी उम्मीदवार रुतुजा लटके ने कहा कि वह अपने दिवंगत पति रमेश लटके द्वारा किए गए वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगी.

अंधेरी पूर्व उपचुनाव में 66,530 मतों की बढ़त बनाकर रुतुजा ने अपने पति की सीट को बरकरार रखा है. शिवसेना की रुतुजा लटके ने रविवार को मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह जीत मेरे पति और अंधेरी में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की है. मैं अभी चुनाव केंद्र और बाद में मातोश्री में आशीर्वाद लेने जाऊंगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं. उपचुनाव में मतदान कम रहा. यह नतीजा मेरे पति की सहानुभूति और कड़ी मेहनत का परिणाम है. मेरे पति ने एक वादा किया था. मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगी.’

लटके ने कहा, ‘अगर बीजेपी को कोई सहानुभूति होती, तो वे पहले फॉर्म नहीं भरते. नोटा को मिले वोट बीजेपी के हैं … चुनाव से पहले एक सर्वेक्षण किया गया था और उन्हें पता था कि वे हार रहे हैं इसलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस ले लिया.’

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में दर्ज जीत के लिए किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा.

19 राउंड की मतगणना के साथ, लटके ने महाराष्ट्र में 2022 के विधानसभा उपचुनाव 66,247 मतों के साथ सीट जीती है. नोटा को 12,776 मत पड़े हैं.

गौरतलब है कि देशभर खाली हुईं 7 विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिली है. बाकी पर अन्य दल जीते हैं.


यह भी पढ़ें: जो नोटबंदी नहीं कर पाया वह काम कोविड ने कर दिया! बढ़ रहा ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘कैशलेस इकॉनमी’ का ट्रेंड


 

share & View comments