scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमराजनीतिदेश में रहे 50 साल से कम उम्र के मुख्यमंत्रियों की है लंबी लिस्ट, मौजूदा 6 में से 4 BJP के सीएम

देश में रहे 50 साल से कम उम्र के मुख्यमंत्रियों की है लंबी लिस्ट, मौजूदा 6 में से 4 BJP के सीएम

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के सीएम बने हैं और वे 50 साल से कम उम्र की मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पहले भी देश में कई य़ुवा मुख्यमंत्री बन चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः 50 साल से कम उम्र के मुख्यमंत्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस समय देश में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री 50 साल से कम उम्र के हैं. पिछली सदी तक किसी युवा चेहरे द्वारा राज्य की कमान संभालना बड़ी बात हुआ करती थी.

जहां योगी आदित्यनाथ 50 साल से कम उम्र वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में इस साल भी शामिल हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (48) ने इस लिस्ट में शामिल होकर इसकी संख्या बढ़ा के 6 कर दी है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एमओएच फारुक का आता है जब 1967 में सिर्फ 29 साल की अवस्था में पुडुचेरी का मुख्यमंत्री बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया था.

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता प्रकाश सिंह बादल सिर्फ 43 साल के थे जब उन्होंने 1970 में पंजाब में मुख्यमंत्री का पद संभाला था.

इसी तरह से महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राजनीति में आने की घोषणा के साथ ही 1978 में 38 साल की उम्र में राज्य की कमान संभाली थी.

इसके बाद असोम गण परिषद (एजीपी) के नेता प्रफुल्ल कुमार महान्ता ने 1985 में 34 साल की अवस्था में असम राज्य की बागडोर संभाली थी.

लेकिन भारत में पिछले कुछ समय में युवा नेता अलग अलग पार्टियों के अंदर उभर कर आए हैं. इनमें से काफी कुछ वे नेता हैं जो कि अपनी राजनीतिक विरासत के तौर पर आगे आए हैं.

साल 2009 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने अपने बेटे उमर अब्दुल्ला को विरासत सौंपी थी और वे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे. उस वक्त उनकी उम्र 38 वर्ष थी.

इसी तरह से साल 2012 में अखिलेश यादव न सिर्फ समाजवादी पार्टी के प्रमुख बने बल्कि 38 साल की उम्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने. इसी के एक साल बाद 2013 में झारखंड में हेमंत सोरेन 28 साल की उम्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, जब उनके पिता शिबू सोरेन ने उन्हें सत्ता सौंपी.

आंध्र प्रदेश में भी वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी 46 साल की उम्र में साल 2019 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

हालांकि, पिछले दशक में तमाम ऐसे भी नेता उभरकर सामने आए जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी.

इनमें सबसे चर्चित नाम आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल का है जो कि पहली बार 45 साल की उम्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं जो पहली बार 37 साल की उम्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उम्र 48 साल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उम्र 46 साल है. 50 साल से कम उम्र वाले इन मुख्यमंत्रियों में 4 बीजेपी से एक आम आदमी पार्टी और एक वाईएसआर कांग्रेस से है.


यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के दूसरी बार CM बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक बने उपमुख्यमंत्री


 

share & View comments